उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी की श्रद्धालुओं से अपील, ‘स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी का पालन करें

Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रियों से स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है।साथ ही हेल्पलाइन नंबर 104 की भी शुरुआत कर दी गई है।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं हो इसका खास फोकस रखा जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्थ एडवाइजरी को 9 भाषाओं में जारी किया गया है। हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बांग्ला, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, उड़िया में एडवाइजरी जारी की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने चार धाम यात्रा पर आने वाले बीमार और 55 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लिए हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म भरना अनिवार्य किया है। तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण के दौरान ही ये फार्म भर सकते हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रियों से स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है। सीएम धामी ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है।

वहीं सूबे के स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि देशभर से चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य संबधी कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए उनसे स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा करने की अपील की जा रही है।चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण 4 श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी सामने आई है।

जबकि कई श्रद्धालुओं की तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। ऐसे में सुगम यात्रा के साथ ही श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहे इसके लिए सरकार हेल्थ एडवाइजरी के कड़ाई से पालन पर फोकस कर रही है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चारधाम तीर्थयात्रीयों के लिए कितने भाषा में जारी हुई हेल्थ एडवाइजरी, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *