Uttar Pradesh: वित्त मंत्री बने जीएसटी काउंसिल के मंत्री समूह के संयोजक

योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को माल एवं सेवाओं पर कर की दरों में संशोधन के लिए GST काउंसिल द्वारा गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) में संयोजक नामित किया गया है। जीएसटी काउंसिल द्वारा जीओएम में आंशिक संशोधन करते हुए इसे पुनर्गठित किए जाने से संबंधित आदेश भी जारी किये गये है।
सुरेश खन्ना को मिला महत्तवपूर्ण काम
बता दें, इसमें सुरेश खन्ना को महत्वपूर्ण काम मिल गया है। सुरेश खन्ना ने काउंसिल की कई बैठकों में दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को देखते हुए उन्हें संयोजक नामित किया गया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई पहले जीओएम के संयोजक थे। उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल नियमित रूप से कर दरों में संशोधन करता रहता है, जो जनहित में होता है। इसके लिए एक मंत्रिमंडल समूह का गठन किया गया है।
कौन लोग होंगे इसके सदस्य
पुनर्गठित जीओएम में सुरेश खन्ना संयोजक होंगे, जबकि गोवा के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो, बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल, पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री चंद्रमा भट्टाचार्य, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा और केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल सदस्य होंगे।