Advertisement

Lucknow: धनतेरस पर करें अपने सपने पूरे, यहां मिलेंगी कम दाम में लग्ज़री कारें

Share
Advertisement

सबका सपना होता है की वो अपने सपनों का कार अपने घर लाये। हर साल के धनतेरस  पर कई प्रकार के ऑफर आते है, जिससे उनकी खुशियों में चार चांद लग जाते हैं, लेकिन कई बार बजट न होने की वजह यह सपना पूरा नहीं हो पता है। लेकिन अब आपका लग्जरी कार खरीदने का सपना कम बजट में भी पूरा हो जाएगा क्योंकि लखनऊ में एक शोरूम है जहां आप एक लाख रुपए से लेकर सात लाख रुपए के बीच एक सेकंड हैंड लग्जरी कार खरीद सकते हैं।

Advertisement

कौन-कौन सी गाड़ियां है उपलब्ध

क्रेटा, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़ बेंज़ और रेंज रोवर से लेकर ऑडी इन सेकंड हैंड कार में शामिल हैं। यही नहीं इस शोरूम पर पहुंचकर आप अपनी मनपसंद कोई भी कार शोरूम के लोगों को बता सकते हैं। आपके बताने पर शोरूम में नहीं होने वाली कार की व्यवस्था भी आपके लिए की जाएगी। खास बात यह है कि अगर आप सीधे कैश पर खरीदते हैं तो गाड़ी एक दिन में मिल जाएगी, लेकिन अगर आप किस्तों पर लेते हैं तो एक हफ्ता लगेगा।

कार नेशन के मालिक ने क्या कहा

बता दें,  आप गाड़ी को किसी भी तरह की खराबी होने पर दोबारा इस शोरूम पर लाकर उसकी मरम्मत करवा सकते हैं। यह शोरूम आईटी चौराहे के निकट है, जो कार नेशन कहलाता है। शोरूम के मालिक रेहान हसन खान ने कहा कि धनतेरस पर हर तरह की कार लोगों को मिल जाएगी, बस मॉडल का नाम आकर यहां बताना होगा। उनका कहना था कि कार खरीदने और बेचने में लंबे समय से काम कर रहे हैं, इसलिए कभी किसी ग्राहक की शिकायत नहीं मिली है।

शोरूम मालिक रेहान ने कहा कि कोई भी कम बजट में लग्जरी या नॉर्मल कार खरीदना चाहता है, तो उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी लेकर आना चाहिए। कार उसके नाम पर पांच दिन में भेज दी जाएगी। उन्हें यह भी बताया कि दूसरी कार खरीदने वाले लोग कम से कम तीन से पांच साल तक चलाते रहेंगे। कार का जीवन काल भी उसके रखरखाव पर निर्भर करता है।

शोरुम का पता

कार नेशन आपका आदर्श स्थान हो सकता है अगर आप भी कम बजट की कार खरीदने की इच्छा रखते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय से आईटी चौराहा पहुंचते ही आपको लेफ्ट साइड में विनायक प्लाजा में यह कार का शोरूम दिखाई देगा। वहीं, आप अधिक विवरण के लिए 8303056598 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण का कहर, GRAP-III लागू होने के बाद DMRC ने लिया बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *