UP Board: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

UP Board exams started from today
Share

UP Board: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। परीक्षा में नकल और किसी दूसरी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं।

UP Board: परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शामिल

यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 22 फरवरी यानि की आज से शुरू हो गई हैं। इस बार की परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंटस के शामिल होने की संभावना है। इस बार की परीक्षा में नकल और किसी दूसरी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत बोर्ड के हेडक्वार्टर प्रयागराज में पहली बार कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाकर सीसीटीवी कैमरों के जरिए एक-एक केंद्र और स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है।

बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल समेत तमाम दूसरे बड़े अधिकारी हेडक्वार्टर में कमांड कंट्रोल सेंटर की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसी ने गड़बड़ी करने और व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा।

एग्जाम के दौरान क्लासरूम पर रहेगी नजर

बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हेडक्वार्टर के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चार शिफ्ट में 100 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हेडक्वार्टर और रीजनल ऑफिस में भी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाए जाने से एक-एक केंद्र की निगरानी अब तीन स्तर पर की जा रही है। इ

सके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ में अलग से निगरानी कर रहा है। इम्तिहान के वक्त क्लासरूम की मॉनिटरिंग की जाएगी जबकि बाकी समय पेपर रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है |

इसके कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हर मंडल के लिए अलग डेस्क तैयार कर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों सहित दूसरे मातहत अफसरों को मॉनिटरिंग के साथ ही ग्राउंड जीरो पर जाकर भी व्यवस्थाएं देखने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- Jhansi: तेज रफ्तार ट्रक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी में मारी टक्कर, 2 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *