Mouni Roy Hospitalized: अस्पताल में एडमिट हुई टीवी की नागिन ‘मौनी रॉय’, पति के लिए कही ऐसी बात, जानें क्या है सच्चाई

अस्पताल में एडमिट हुई 'मौनी रॉय'
Mouni Roy Hospitalized: मौनी रॉय की हाल ही में तबियत खराब हुई थी जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। आखिर क्या हुआ है मौनी रॉय को?
टीवी की नागिन मौनी रॉय के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। खबरों की मानें तो मौनी की तबियत इन दिनों ठीक नही हैं। जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। बताया जा रहा है कि मौनी के हाथ की कोहनी में चोट लग गई थी जिस वजह से वह अस्पताल में एडमिट हुई थी। इसके साथ मौनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनके हाथ में चोट लगी नजर आ रही है। सूत्र के मुताबिक मौनी के हाथ में ज्यादा दर्द था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में रहने को कहा गया था।
9 दिन तक अस्पताल में रही थी मौनी रॉय
मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर खुद को लेकर एक चौंकाने वाली खबर शेयर की। सोशल मीडिया पर मौनी ने बताया कि अब वह काफी शांति का अनुभव कर रही हैं। पिछले 9 दिनों से वह अस्पताल में थीं। मौनी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने दिल से जुड़े लोगों संग खास तस्वीरें शेयर कीं और ये दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। मौनी ने अपनी पति सूरज नांबियार को लेकर बेहद खास बातें लिखीं। मौनी जब से अस्पताल में पहुंचीं तभी से उनके पति उनके साथ हर मिनट हर लम्हा रहे, जिससे मौनी बहुत टच हो गईं।
क्या लिखा मौनी ने पोस्ट में?
मौनी ने कहा – 9 दिन से अस्पताल में हूं। मैं अभी भी सोच में हूं कि जितनी किसी बारे में सोच कर मैं अशांत थी। अभी शांति में हूं, ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गई हूं। अभी स्लो रिकवरी हो रही है, लेकिन मैं पहले से बेहतर स्थिति में हूं। मैं अपने करीबी और बहुत प्यारे दोस्तों का शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने इस समय में मेरी देखभाल की, मुझे ढेर सारा प्यार भेजा आई लव यू गाइज। वहीं मौनी ने अपने पति सूरज नांबियार के लिए कहा – तुम्हारे जैसा कोई नहीं है, मैं हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी ओम नम: शिवाय।
मौनी के इस पोस्ट को देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फैंस उनके लिए गैट वेल सून कहते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt की बेटी ‘राहा कपूर’ नहीं रखेगी बॉलीवुड में कदम, ‘गंगूबाई’ ने बेटी में देखी ये झलक..