
भारत और नेपाल से तुर्की जाने वाले यात्रियों के लिए एर्दोआन सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यात्रियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी।
भारत में तुर्की के दुतावास ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा की। ट्वीट में बताया गया, जिस भी व्यक्ति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना वैक्सीन की अंतिम ख़ुराक अधिकतम 14 दिनों पहले ली होगी उसे क्वारंटीन नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही जो यात्री सर्टिफिकेट पेश नहीं करेगा, उसे 5 दिनों तक क्वारंटिन रहना होगा। जिसके बाद पांचवे दिन अगर RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ही क्वांरटिन पिरियड समाप्त किया जाएगा।
यदि टेस्ट पॉजिटिव आता है तो जिस दिन से कोरोना वायरस के लक्षण दिखने शुरू होंगे, उस दिन से क्वारंटिन का समय माना जाएगा। ये समय कम से कम 7 दिनों का होगा।
हालांकि 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।