
- तेज प्रताप ने धोती-कुर्ता में रैंप वॉक किया
- उनका देसी लुक सोशल मीडिया पर वायरल
- राजनीतिक चर्चा में तेज प्रताप का अंदाज
- ग्रामीणों को जोड़ने का संदेश मिला
- समर्थक तारीफ करें, विपक्षी तंज करते हैं
Tej Pratap Yadav: बिहार में विधानसभा चुनावा को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक अवार्ड शो का बताया जा रहा है, जहां तेज प्रताप यादव अपने अनोखे देसी लुक और आत्मविश्वास से भरे अंदाज में लोगों का दिल जीतते दिखे.
वीडियो में तेज प्रताप पहले अकेले रैंप पर वॉक करते नजर आते हैं. जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, दर्शकों की तालियों और उत्साह से माहौल गूंज उठा. लोगों की मांग पर ‘वन्स मोर, वन्स मोर’ के नारों के बीच उन्होंने शो के मैनेजमेंट टीम के साथ दोबारा रैंप वॉक किया. यह वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम व फेसबुक पर ट्रेंड करने लगा.
अपने अनोखे लुक को लेकर चर्चा में तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज और अनोखे लुक के कारण पहले भी चर्चा में रह चुके हैं. कभी भगवान कृष्ण के रूप में, तो कभी योग गुरु बनकर उन्होंने सार्वजनिक मंचों पर लोगों का ध्यान खींचा है. लेकिन इस बार जब चुनावी माहौल गर्म है, तब उनका यह नया देसी अवतार राजनीतिक नजरिए से भी चर्चा में है. कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे जनता से जुड़ाव और अपनी ‘देसी छवि’ को मजबूत करने की कोशिश बता रहे हैं.
तेज प्रताप का देसी लुक, ग्रामीण मतदाताओं को संदेश
तेज प्रताप ने हाल ही में कई मौकों पर कहा है कि राजनीति सिर्फ भाषण देने की नहीं, बल्कि संस्कार और संस्कृति से जुड़ी हुई होती है. उनका धोती-कुर्ता वाला यह लुक ग्रामीण और पारंपरिक मतदाताओं को संदेश देने वाला माना जा रहा है. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि तेज प्रताप इस बार खुद को एक सहज, परंपरागत और जनता से जुड़ा नेता के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उनके समर्थक जहां उन्हें बिहार का देसी स्टार बताते हुए वीडियो साझा कर रहे है. वहीं विपक्षी दलों के समर्थक इसे ‘चुनावी स्टाइल शो’ कहकर तंज कस रहे हैं. फिर भी, तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे बिहार की राजनीति के सबसे रंगीन और चर्चा में रहने वाले नेताओं में से एक हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चों को जहरीला कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 10 बच्चों की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप