Advertisement

Samsung Galaxy S24 कब होगा मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां यहां

Samsung Galaxy S24 launching date-price and specifications details in hindi
Share

Samsung Galaxy S24 launching

Advertisement

Samsung कंपनी अपने इवेंट के जरिए एक शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। अगले साल होने वाले गैलेक्‍सी अनपैक्‍ड इवेंट के तहत Samsung Galaxy S24 को लॉन्च किया जाने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत और अन्य जानकारी लीक हुई है। आइए जानते हैं।

Advertisement

Samsung Galaxy S24 Price in india

कंपनी का यह अपकमिंग फोन फ्लैगशिप कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन को  128GB स्टोरेज वाले गैलेक्सी S24 की कीमत 899 यूरो (82,800 रुपये) होगी। 256GB वेरिएंट के दाम 959 यूरो (लगभग 88,326 रुपये) होने का अनुमान है।

इसमें एक अन्य वेरिएंट जिसे S24+ के नाम से जाना जा सकता है। इस वेरिएंट को मार्केट में 1149 यूरो (लगभग 1,05,826 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा और इसका 512GB वाला वेरिएंट 1269 यूरो (लगभग 1,16,899 रुपये) में आ सकता है। Galaxy S24 Ultra का 512GB मॉडल 1569 यूरो (लगभग 1,44,534 रुपये) में आ सकता है।  फिलहाल आधिकारीक तौर पर कंपनी की ओर से कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

Samsung Galaxy S24 Specifications in india

  • 6.2 इंच का FHD+ पैनल होगा
  • 24+ वेरिएंट में  6.7 इंच और 6.8 इंच का QHD+ पैनल दिया जाएगा।
  • अल्‍ट्रा मॉडल में 200 मेगाक्पिसल का कैमरे की उम्मीद की जा रही है।
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसके रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है।
  •  8 जीबी रैम दी जाएगी
  • Galaxy S24 Ultra में 12 जीबी रैम दी जा सकती है।  
  • एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ  One UI 6.1 की लेयर के साथ आएगा
  • दो कलर ऑप्शन होंगे
  • ऑरेंज और पर्पल

यह भी पढ़े:Xiaomi 14 Pro के साथ Xiaomi14 लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च, जानें प्रमुख फीचर्स

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *