JioTV Premium Plans: अलग-अलग OTT प्लान लेने का झंझट खत्म! एक रिचार्ज में मिलेगा 14 एप्स का सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल

JioTV Premium Plans launched know prices and check details
Share

JioTV Premium Plans

लोगों में काफी प्रसिद्ध कंपनी रिलायंस जियो(JioTV Premium Plans) ने अपने ग्राहकों के लिए 3 नए प्लान को लॉन्च किया है। इन तीन प्लान्स में ग्राहकों को भरपूर एंटरटेनमेंट  मिलने वाला है। अगर आप भी जियो यूजर है तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। लेकिन ध्यान रहे यह प्लान जियो टीवी यूजर्स के लिए होने वाले है। मसलन कंपनी ने 3 ‘जियो टीवी प्रीमियम प्लान्स’ लॉन्च किये हैं।

एक प्लान में इतने OTT प्लेटफॉर्म का मजा

कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इन प्लान्स में आपको काफी OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलने वाला है। यही नहीं इन प्लान्स के साथ आपको डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ दिया जाएगा। बात करें कीमत की तो बता दें कि  398 रुपये, 1,198 रुपये और 4,498 रुपये इन तीनों प्लान्स की कीमत होने वाली है। ग्राहक अपनी इच्छानुसार इस प्लान को ले सकते हैं। वहीं तीनो की कीमत के हिसाब से वैधता भी अलग होने वाली है।

प्लान्स में होंगे यह OTT शामिल

काफी लोग आजकल टीवी पर OTT का लुत्फ उठाना पसंद किया करते हैं। इसी बात का खयाल रखते हुए कंपनी ने  जियो सिनेमा प्रीमियम, डिज़्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव, प्राइम वीडियो (मोबाइल), लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, सनएनएक्सटी, होइचोइ, प्लैनेट मराठी, चौपाल, एपिकऑन और कांचा लन्नका जैसे करीब 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया है।

कम कीमत में कितने प्लान

ग्राहक जिस भी कीमत के प्लान का चयन करेंगे उन्हें उसी के अनुसार ही सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। 398 रुपये के प्लान में आपको 12 ओटीटी ऐप्स मिलने वाले है। हालांकि हरेक कीमत के हिसाब से ग्राहक को बदलान देखने को मिल सकते है। इसी कारण आप अपनी इच्छा के अनुसार ही प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

 1,198 रुपये और 4,498 रुपये के प्लान्स में 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को फ्री मिलेगा वहीं कंपनी अपने ग्राहक को इस कीमत में कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर कर रही है।यानी  398 रुपये के प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है जबकि 1,198 रुपये वाले प्लान की 84 और 365 दिनों की वैलेडिटी वाले प्लान की कीमत 4,498 रुपये है. अच्छी बात ये है कि हर प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/tech/poco-c65-launched-in-india-know-price-and-specifications-details-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें