Advertisement

OpenAI से निकाले जाने के बाद सैम ऑल्टमैन को मिला नया जॉब, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने दी जानकारी

Share
Advertisement

OpenAI से निकाले गए सैम ऑल्टमैन अब माइक्रोसॉफ्ट में काम करेंगे। X पर माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने यह जानकारी दी है। ऑल्टमैन के साथ ग्रेग ब्रॉकमैन भी माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने वाले हैं। दोनों ही कंपनी में एक नई उन्नत A रिसर्च टीम का नेतृत्व करेंगे। 17 नवंबर को OpenAI के बोर्ड ने सीईओ सेम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया। शुक्रवार को कंपनी ने कहा, ‘‘ओपन एआई का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है।

Advertisement

OpenAI के को-फाउंडर और राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा

बता दें, OpenAI के को-फाउंडर और राष्ट्रपति ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं, ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के कुछ ही घंटों में तीन वरिष्ठ ओपनएआई अनुसंधानकर्ताओं, जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर को भी बर्खास्त कर दिया गया था।

“द मिशन कंटीन्यू”

“माइक्रोसॉफ्ट ओपनआई के साथ साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध है,” सत्य नडेला ने एक्स पर लिखा। उसे अपने उत्पाद रोडमैप पर भरोसा है। कम्पनी ओपनएआई के नए सीईओ इम्मेट शीयर और नए नेतृत्व को जानने के लिए उत्साहित है और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है। यह जानकारी सुनकर मैं बहुत उत्साहित हूँ कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन अपने सहयोगियों के साथ माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो रहे हैं, जहां वे एक नई विकसित AI टीम को मार्गदर्शन करेंगे। इसके लिए कंपनी उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदान करेगी। सत्य नडेला की पोस्ट को शेयर करते हुए, सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर लिखा, “द मिशन कंटीन्यू”।

सैम के जाने के बाद ओपनएआई का माहौल

ऑल्टमैन की बर्खास्तगी और ग्रेग ब्रॉकमैन के इस्तीफे के बाद, ओपनएआई में काम करने वाले बहुत से कर्मचारी कंपनी से बाहर जा सकते हैं। रिसर्चर सिजमन सिदोर, ओपनएआई रिसर्च डायरेक्टर जैकब पचॉकी और AI जोखिम मूल्यांकन प्रुमख अलेक्जेंडर मैड्री ने कंपनी छोड़ दी है। इन्फॉर्मेशन ने बताया कि कुछ और कर्मचारी कंपनी छोड़ने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद कुछ कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी, ओपनएआई में कुछ नहीं चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Divorce Deal: पत्नी ने किया तलाक का सौदा, पति से की 75% संपत्ति की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें