Punjab

नंगे पांव चलकर श्री अकाल तख़्त साहिब पेश हुए मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद

Sri Akal Takht Sahib : पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद सोमवार को श्री अकाल तख़्त साहिब जी के जत्थेदार साहिब द्वारा प्राप्त आदेश के अनुसार विभाग की ओर से स्पष्टीकरण देने के लिए श्री अकाल तख़्त साहिब में पेश हुए। वे नंगे पांव चलकर श्री दरबार साहिब पहुंचे और वहां देग करवाकर श्री अकाल तख़्त साहिब में नतमस्तक हुए।

श्री अकाल तख़्त साहिब सर्वोच्च संस्था

उन्होंने सचिवालय श्री अकाल तख़्त साहिब में सिंह साहिबानों के समक्ष अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए सौंद ने कहा कि श्री अकाल तख़्त साहिब हमारी सर्वोच्च संस्था है और सिंह साहिबानों द्वारा दिया गया हर आदेश हमारे लिए रब्बी हुक्म है।

जत्थेदार साहिब ने किया तलब

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में भाई जैता जी स्मारक बनाया गया है, जिसमें लगाई गई एक तस्वीर को लेकर जत्थेदार साहिब ने आपत्ति जताते हुए तलब किया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जताई गई आपत्ति के अनुसार उसी दिन तस्वीर को दुरुस्त कर दिया गया था, लेकिन विभाग का मुखिया होने के नाते वे सोमवार को स्पष्टीकरण देने के लिए आए हैं।

गुरुओं व शहीदों के सम्मान में कोई कमी ना रहे

उन्होंने बताया कि सिंह साहिबानों ने उनका पक्ष सुनते हुए आदेश दिया है कि विभाग द्वारा करवाए जाने वाले किसी भी कार्य में सिख धर्म की मर्यादा को सुनिश्चित किया जाए और गुरुओं व शहीदों के सम्मान में कोई कमी न रहे। सौंद ने बताया कि सिंह साहिबानों ने यह भी कहा है कि गुरमत विचारधारा के धारण करने वाले किसी विद्वान अधिकारी को विभाग में नियुक्त किया जाए।

श्री अकाल तख़्त साहिब से मार्गदर्शन

सौंद ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को अवगत करवा कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में हमारे से कोई भी गलती जाने-अनजाने में न हो। उन्होंने कहा कि विभाग को भी इस संबंध में सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि जब भी धर्म से संबंधित कोई भी कार्यक्रम या कार्य किया जाए, तो इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री अकाल तख़्त साहिब से मार्गदर्शन लेना सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ें- Sarpanch Elections : तरनतारन और गुरदासपुर में सरपंच-पंच के चुनाव, राज्य चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button