T-Series के MD भूषण कुमार पर दर्ज हुआ रेप का केस, कंपनी ने कहा- ‘आरोप पूरी तरह से गलत और दुर्भावनापूर्ण है’

मुबई: T-Series के MD भूषण कुमार पर बलात्कार के आरोप लगे हैं। मुंबई पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज किया है। लेकिन कंपनी ने लगे आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर झूठा और गलत करार दिया है।
भूषण कुमार टी-सिरीज़ के संस्थापक गुलशन कुमार के बेटे हैं।
समाचार एजेंसियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, भूषण कुमार पर आरोप है कि एक 30 साल की एक महिला के साथ रेप किया है। उन्होंने महिला को टी-सिरीज़ के एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर बलात्कार किया।
भूषण कुमार के ख़िलाफ़ यह मामला डीएन नगर थाने में दर्ज किया गया है जो कि अंधेरी (वेस्ट) क्षेत्र में स्थित है।
पुलिस के मुताबिक़, महिला ने भूषण कुमार के ख़िलाफ़ अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। साथ ही महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उन्हें उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी।
महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि भूषण कुमार पिछले तीन साल से उनका यौन शोषण कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, IPC की धारा-376 (बलात्कार), 420 (धोखाखड़ी) और 506 के तहत भूषण कुमार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी कई बार भूषण कुमार पर इस तरह का आरोप लग चुका है। साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान मॉडल मरीना कँवर ने भी भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
टी-सिरीज़ सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ का एक बहुत बड़ा म्यूज़िक ब्रांड है जिसकी स्थापना ‘कैसेट किंग’ के नाम से मशहूर रहे गुलशन कुमार ने की थी। वर्ष 1997 में अंडरवर्ल्ड से जुड़े आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।