सीरिया में अमेरिका का बड़ा हवाई हमला, अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के सीनियर कमांडर को मार गिराया

Syria News:

Syria News: सीरिया में अमेरिका का बड़ा हवाई हमला, अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के सीनियर कमांडर को मार गिराया

Share

Syria News: अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार (16 फरवरी, 2025) को अपने बयान में बताया कि शनिवार को उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक सटीक हवाई हमले में अल-कायदा से संबंधित आतंकवादी संगठन हुर्र-अल-दीन के वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया गया। अमेरिकी सेना के अनुसार, यह ऑपरेटिव आतंकी समूह में एक वरिष्ठ वित्त और रसद अधिकारी था।

सेंट्रल कमांड ने बयान जारी किया

यह हमला अमेरिकी सेना के द्वारा आतंकवाद को रोकने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों का एक हिस्सा था। वहीं सेंट्रल कमांड के अधिकारी ने एक बयान जारी कर बताया कि, यह हमला यूएसए और उसके सहयोगी देशों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों के विरुद्ध हमलों की योजना बनाने, उन्हें संगठित करने और उन्हें संचालित करने के आतंकवादियों के प्रयासों को बाधित करने और उन्हें कमजोर करने के लिए किया गया।

मारे गए ISIS के पांच सरगना

सेंटकॉम जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने एक बयान में कहा, हम अपनी मातृभूमि तथा क्षेत्र में अमेरिकी, सहयोगी और साझेदार कर्मियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों का लगातार पीछा करना जारी रखेंगे। USA ने 2019 में हुर्र-अल-दीन को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था और इसके कई सदस्यों पर इनाम भी घोषित किया हुआ है।

यह हमला इराक के रावा के आसपास के क्षेत्र में इराकी सुरक्षाबलों के हवाई हमले के तीन दिन बाद हुआ है। जिसमें ISIS के पांच सरगना मारे गए थे।

अमेरिकी सेना ने कई आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

बता दें कि अमेरिकी सेना ने हाल ही में सीरिया में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। अमेरिकी सेना ने 30 जनवरी को उत्तरी-पश्चिमी सीरिया में एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें उन्होंने अल-कायदा से जुड़े एक आतंकी समूह हुर्र-अल-दीन के सीनियर कमांडर मुहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *