इटली में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप

Statue Broken in Italy
Statue Broken in Italy: इटली में कथित खालिस्तानी समर्थकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित कर दिया है. वहीं मूर्ति के नीचे उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर के स्लोगन भी लिखे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार खालिस्तानियों ने यह नापाक हरकत की.
इटली में हुई इस घटना पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी नाराजगी जताई है. दरअसल इटली में आयोजित होने वाले G-7 सम्मेलन की यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मूर्ति का अनावरण करने वाल थे.
गुरुवार पीएम मोदी इटली के लिए रवाना होंगे. वह वहां G-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इसी बीच पीएम मोदी इस मूर्ती का भी अनावरण करने वाले थे. कथित तौर पर खालिस्तानियों द्वारा तोड़ी गई इस प्रतिमा के बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा कहते हैं कि हमने इसकी रिपोर्ट देखी है और हमने इसे इतालवी अधिकारियों के सामने उठाया है.
इटली के अपुलिया एरिया के बोर्गो एग्राजिया के लक्जरी रिसॉर्ट में 13 से 15 जून तक होने वाले G7 शिखर सम्मेलन शामिल होने जाने वाले पीएम मोदी के साथ एक डेलिगेशन भी होगा. सोशल मीडिया पर भी इस घटना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. विदेश मंत्रालय ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि खालिस्तानी का लक्ष्य भारत में अशांति का माहौल पैदा करने का है.
यह भी पढ़ें: Bihar: कॉल आते ही पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप