Advertisement

कृष्‍णानंद राय मर्डर केस में फैसला आज, Atique Ahmed के बाद अब Mukhtar Ansari का नंबर

Share
Advertisement

गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) और गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर के मामले में आज फैसला आना है। जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूर्व बीजेपी विधायक स्व. के.एन. राय के बेटे पीयूष राय ने मुख्तार अंसारी की ओर से जेलर को धमकी देने के मामले में हाईकोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद मीडिया में बयान दिया है। राय के अनुसार हाईकोर्ट का यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्तार को लेकर कोर्ट की ओर से दिये जजमेंट का स्वागत करते हुए पीयूष ने कहा कि कई दशक से आतंक का पर्याय बने अपराधी को सजा मिली है।

Advertisement

गवाहों को डराया धमकाया गया-पीयूष

कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय से खास बातचीत में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर आने वाले फैसले को लेकर कहा कि मुख्तार अंसारी उनके भाई अफजाल अंसारी और उनके बहनोई एजाजुल हक पर सन 2007 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस दौरान उन्होंने बताया कि यह मुकदमा मेरे पिता स्वर्गीय कृष्णानंद राय हत्याकांड और अन्य मामलों को लेकर गैंगस्टर एक्ट अधिनियम इन लोगों पर कराया गया था 2007 के गैंगस्टर के मामले में आज एमपी एमएलए कोर्ट से फैसला आना है। इस दौरान सवाल किया गया कि कृष्णानंद राय हत्याकांड में अफजाल व मुख्तार अंसारी बरी हो चुके हैं और आज गैंगस्टर के मामले में फैसला आना है। पर उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में टिप्पणी करना कोई ठीक बात नहीं है लेकिन सीबीआई कोर्ट का फैसला और गैंगस्टर एक्ट का फैसला दोनों अलग-अलग हैं, दोनों धाराएं अलग-अलग हैं, दोनों अधिनियम अलग-अलग हैं।

‘सपा सरकार में मिला मुख्तार अंसारी को संरक्षण’

मेरा मानना है कि गैंगेस्टर एक्ट के मामले में फैसला न्याय पूर्ण होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि दोपहर तक इस पर फैसला आ जाएगा जब मामले में पीयूष राय से बात की गई कि 16 साल बाद यह फैसला आएगा तो उन्होंने कहा कि देखिए मेरे पिताजी के साथ घटना हुए 18 साल हो गए और 2007 में गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ था रही बात घटना वाले मामले में सीबीआई कोर्ट में गवाहों के बयान नहीं बदले होते तो फैसला कुछ और हुआ होता।

इस दौरान उन्होंने सपा बसपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों की सरपरस्ती से मिलती रही है गवाहों को डराने और धमकाने का और इन्हीं कठिनाइयों में मैं और मेरी माता जी लगातार लगी रही हैं आज 2007 में गैंगस्टर एक्ट के मामले में फैसला होना है इस दौरान उन्होंने कहा कि फैसला तो न्यायालय को करना है लेकिन इस दौरान उम्मीद जगी है वही स्वर्गीय कृष्णानंद राय के बेटे पियूष राय ने माफिया अतीक राय पर हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि देखिए पूज्य महाराज जी की सरकार में माफियाओं के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है माफिया या तो माफिया जेल के अंदर हैं या जमीन से ऊपर उठ गए हैं और आज के डेट में माफिया सोच रहे हैं कि मेरा प्रदेश के मुखिया से पाला ना पड़े।

गाजीपुर से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: तबेले के तहखाने से निकली शराब की पेटियां, 3 अरेस्ट, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें