Advertisement

Sambhal: मिट्टी खुदाई में मिले मुगलकालीन सिक्के, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Share
Advertisement

Sambhal: जिले के जुनावई थाना इलाके के गांव हरगोविंदपुर में खडंजा निर्माण के दौरान खोदी जा रही मिट्टी में से 18वीं शताब्दी के सोने चांदी के सिक्के निकले हैं मुगलकालीन युग के सिक्के निकलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।बताया जा रहा है कि 1 किलो से अधिक वजन के सोने चांदी के सिक्के ठेकेदार लेकर फरार हो गया। जबकि कुछ सिक्के ग्रामीणों के हाथ भी लगे हैं।जिले (Sambhal) में सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे हैं ग्राम प्रधान ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Advertisement

Sambhal: सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई

आपको बता दें कि गांव हरगोविंदपुर में सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डलवाई जा रही थी यह निर्माण कार्य ग्राम प्रधान कमलेश द्वारा कराया जा रहा था। मिट्टी की खुदाई लहरा नगला श्याम निवासी मनीराम सिंह के खेत से की जा रही थी। मंगलवार को मिट्टी खुदाई कार्य के दौरान अचानक मिट्टी का बर्तन फूटा और उसमें भरे हुए सिक्के चारों ओर बिखर गए। इस दौरान ठेकेदार एवं मजदूरों ने सिक्कों को समेटना शुरू कर दिया। खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के निकलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

Sambhal: सभी सिक्के मुगलकालीन युग के हैं

बताया जा रहा है कि यह सभी सिक्के मुगलकालीन युग के हैं आरोप है कि इस दौरान ठेकेदार ने सभी सिक्कों को कब्जे में ले लिया और उन्हें लेकर फरार हो गया। जबकि कुछ सिक्के ग्रामीणों के हाथ भी लगे हैं बताया जा रहा है कि 1 किलो 300 ग्राम वजन के सिक्के ठेकेदार लेकर भाग गया। वहीं मुगलकालीन युग के सिक्के मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा एसडीएम रमेश बाबू एवं सीओ आलोक कुमार सिद्धू भी गांव पहुंच गए दोनों अधिकारियों ने इस बाबत ग्रामीणों से जानकारी ली। वहीं ग्राम प्रधान कमलेश ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है।

Sambhal: पूरे मामले की जांच की जा रही है

वही आपको बता दें पूरे मामले की जांच की जा रही है। गांव के जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुगलकालीन युग के सिक्के मिले हैं।जिनमें से 1 किलो 300 ग्राम ठेकेदार सोमवीर लेकर फरार हो गया। जबकि कुछ सिक्के ग्रामीणों ने ले लिए बाहर हाल 18वीं शताब्दी के सिक्के मिलने की जानकारी के बाद आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: West Bengal: TMC नेता शाहजहां शेख़ के घर पर एक बार फिर ED पहुंची, 100 से ज्यादा सुरक्षाबल मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें