Advertisement

Ghaziabad: डॉक्टरों ने निकालीं पेट से सोने की गोलियां, जानें पूरा मामला…

Ghaziabad doctors removed gold pills from the stomach, know the whole matter Smugglers returned from Saudi Arabia after swallowing 400 grams of gold in hindi news
Share
Advertisement

Ghaziabad: दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जा रहे दो तस्करों, नदीम और फुजैल को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार दो दिन पहले गिरफ्तार कर लिया है। बता दे, सऊदी अरब से ये दोनों शातिर 400 ग्राम सोना निगल कर आये थे। लेकिन सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने भी मामले की जांच शुरू की है। और अब तस्करों को कस्टम विभाग अपनी गिरफ्त में लेगा। तस्करों ने जो 400 ग्राम सोना निगला था उसे डॉक्टरों ने पेट से बाहर निकाल लिया है।

Advertisement

पेट में ही फंस गई एक गोली

बता दें, सोने की गोली सऊदी से निगलकर पेट में छिपाकर तस्करी करके सोना लेकर आने वाले तस्कर की सभी गोलियां नदीम के पेट से निकल गई हैं। फुजैल के पेट में अभी भी एक गोली रह गई है। डॉक्टर उसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सभी गोली निकलने के बाद क्राइम ब्रांच कस्टम विभाग को तस्करों को सौंप देगा। कस्टम विभाग इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगा।

पुलिस कर रही है गिरोह की खोज

सूत्रों के मुताबिक तस्करों से पूछताछ में उन्होंने एक व्यक्ति का नाम लिया है जिसका नाम बाबू है। उनका कहना था कि बाबू ने उन्हें सऊदी भेजा था। वह ही सऊदी में रहने, खाने और आने-जाने के खर्चों का भुगतान करता था। उन्हें इसके बदले 50 हजार से एक लाख रुपये मिलते हैं। फिल्हाल इस मामले में जांच की जा रही है। तस्करों और उनके सहयोगियों की भी खोज की जा रही है, जो आगे सोना बेचते थे।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: बच्चा बनना चाहता था फाइटर पायलट, सीनियर्स ने इतना पीटा की हो गई मौत..

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें