Advertisement

West Bengal: TMC नेता शाहजहां शेख़ के घर पर एक बार फिर ED पहुंची, 100 से ज्यादा सुरक्षाबल मौजूद

Share
Advertisement

West Bengal: ED टीम आज सुबह पश्चिम बंगाल में TMC के फरार नेता शेख शाहजहां के घर पहुंची है. केंद्रीय बलों की टीम ने 100 से अधिक व्यक्तिगत केंद्रीय बलों साथ लिए हैं. वास्तव में, 19 दिन पहले (5 जनवरी) ED टीम संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां के घर पर हमला कर दिया जब वह घर रेड करने जा रही थी.

Advertisement

दरअसल, ED ने 5 जनवरी को राशन घोटाला मामले में राज्य के 15 ठिकानों पर रेड की थी। एक टीम नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां और शंकर अध्य के घर जा रही थी। इसी दौरान TMC समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।

ED ने बताया कि शाहजहां के घर का ताला तोड़ा जा रहा था जब भीड़ ने हमला किया. शाहजहां को पहले भी फोन करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आया. साथ ही, जिले के SP से बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन वह बात नहीं की.

शेख शाहजहां नॉर्थ 24 परगना जिला परिषद के मत्स्य एवं पशु संसाधन अधिकारी और संदेशखाली TMC ब्लॉक अध्यक्ष हैं. वह ममता सरकार में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक से संबंधित है. 27 अक्टूबर 2023, ज्योतिप्रिय मलिक को ED राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया.

West Bengal पुलिस ने ED टीम पर केस दर्ज किया

6 जनवरी को, पश्चिम बंगाल पुलिस ने ED की उसी टीम पर केस दर्ज किया, जिन पर संदेशखाली इलाके में भीड़ ने हमला किया था. महिला से छेड़छाड़ और घर में जबरन घुसने का आरोप था. तीन एफआईआर पुलिस ने दर्ज कीं. एफआईआर एक एजेंसी के अधिकारियों और दो अनजान व्यक्तियों के खिलाफ हुईं.

पश्चिम बंगाल में फरार TMC नेता शेख शाहजहां ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियो टेप में TMC नेता कहा कि उन्होंने कोई भी क्राइम नहीं किया है। उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। शाहजहां ने लोगों से कहा कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने कुछ गलत किया है तो वो आत्महत्या कर लेंगे। 

यह भी पढ़ें: UP: सेफ सिटी परियोजना के तहत शहर हुए और ज्यादा सेफ, लगाए गए 1 लाख CCTV कैमरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें