Advertisement

Lok sabha Election 2024: विपक्षी दलों से अखिलेश यादव की अपील, भाजपा को हटाने के लिए दिया नारा

Lok sabha Election 2024 akhilesh yadav appeal to opposition party for upcoming loksabha elections news in hindi
Share

Lok sabha Election 2024

Advertisement

पांच राज्यों में चुनाव सफलतापूर्वक खत्म हो चुके हैं। अब पक्ष और विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव(Lok sabha Election 2024) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर सभी दलों को साथ आने का नारा दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मेरा मान ना है कि  आने वाले समय में परिवर्तन होगा। भाजपा हटेगी। मैंने नारा दिया है।

Advertisement

अखिलेश यादव ने दिया नारा

मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैने नारा दिया है कि  सभी दल साथ आएं, खासकर जो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे। उन्होंने कहा कि गठबंधन 80 हराओ का नारा देगा, जब 80 हारेंगे तभी भाजपा हटेगी। अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। इनके (भाजपा) पास नारे तो नए-नए हैं। अब कह रहे हैं कि डेवलप कंट्री का सपना देख रहे हैं।

विपक्ष से की बड़ी मांग

आपको बता दें कि इसी दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जिनकी कहनी और कथनी में फर्क हो, उसका जनता को आंकलन करना होगा। हाल ही में संसद में सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर विपक्ष द्वारा लगातार केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है। इसी मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि  लोकसभा में जो नवजवान कूदे हैं।

सही बात है कि वह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो लगभग 25 हजार करोड़ रुपये में बना है। ऐसे में अगर वहां की सुरक्षा ऐसी है तो मुझे लगता है कि इसमें साजिश और षड़यंत्र है।

इसमें दो सवाल खड़े होते हैं कि कहीं इंटरनल सिक्योरिटी के नाम पर डराने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरा सवाल यह खड़ा होता है कि कई प्रतिष्ठित अखबारों ने कहा कि नवजान बहुत दुखी थे, उन्हें रोजगार और नहीं निकली मिल पा रही थी, इसी कारण गूंगी और बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोकसभा में कूद गए।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/cm-bhajan-lal-sharma-viral-video-vasundhra-raje-giving-blessing-to-new-cm-of-rajasthan-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *