Advertisement

मोहन यादव को CM बनाने के फैसले के बाद शिवराज सिंह चौहान बोले- ‘मांगने से बेहतर मरना समझूंगा’

Shivraj Singh Chouhan

PC: ANI

Share
Advertisement

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक बीजेपी के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वो दिल्ली नहीं जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने 17 सालों तक प्रदेश का कारोबार संभाला है. हालिया विधानसभा चुनाव उनके सीएम रहते ही हुआ और इन चुनावों में बीजेपी को विधानसभा की 230 में से 163 सीटें हासिल कीं.

Advertisement

माना जाता है कि राज्य में ये जीत शिवराज सिंह चौहान की बदौलत ही बीजेपी को हासिल हो पाई है. इस जीत का बड़ा श्रेय शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता और ‘लाड़ली बहना’ जैसी उनकी योजनाओं को दिया गया है.

Shivraj Singh Chouhan News: सोमवार को मोहन यादव चुने गए सीएम

लेकिन, सोमवार को नए विधायकों की बैठक में मोहन यादव को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया.

कई लोगों के लिए ये ऐलान सरप्राइज़ के तौर पर सामने आया. इसी के बाद से शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया. इनमें से एक अनुमान उनके केंद्र में भूमिका निभाने को लेकर भी लगाया गया.

मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने संकेत दिया.

एक सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “एक बात में बड़ी विनम्रता से कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा. वो मेरा काम नहीं है. इसीलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा.”

शिवराज सिंह चौहान पांच बार सांसद रह चुके हैं. वो भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान ने Narendra Tomar को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें