
Religion Change issue: बिहार के भागलपुर में धर्म परिवर्तन की खबर सामने आई है। आरोप है कि यहां बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों को ईसाई धर्म कबूल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस, एक हिरासत में
भागलपुर जिले के रसलपुर थाना पुलिस को खबर मिली की क्षेत्र के पुरानी बाजार चौक स्थित पप्पू यादव के मकान में धर्म परिवर्तन के लिए मिशनरी के कुछ लोग गायन-बजान कर रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंचकर मौकीम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने चलेगी। जबकि उनके साथ अनीता देवी नाम की एक महिला मौके से फरार हो गई।
‘बीमारी ठीक करने की बात कहकर कराते थे धर्म परिवर्तन’
स्थानीय मनोज साह ने बताया कि सालभर से दर्जनों महिलाएं और पुरुष अलग-अलग गांव मोहल्ले से आकर प्रार्थना सभा में शामिल हो रही थीं। प्रार्थना सभा में शामिल नीलम देवी और स्नेह लता देवी ने बताया की गांव के लोगों को इनमें जोड़ते और बताते कि अगर कोई बीमार है तो वो इसाई धर्म अपनाकर ठीक हो सकता है।
‘डराया भी जाता था’
उन्होंने कहा, ये लोग उन्हें उनके इलाज का लालच देते। जब लोग वैसे नहीं मानते तो उन्हें डराया भी जाता कि अगर ईसाई धर्म नहीं अपनाया तो वो कभी ठीक नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा गांव के लोगों को धर्म परिवर्तन के बाद उनका जीवन स्तर ठीक करने की बात भी इन सभाओं में की जा रही थी।
ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तकें भी बरामद
प्रार्थना सभा स्थल से बाइबल की दर्जनों पुस्तक, प्रभु यीशु मसीह की तस्वीर व प्रतीक चिह्न मिला है । हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: Accident in Kaimur: कैमूर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”