Advertisement

Bareilly: ‘राम’ के लिए फराह बन गई ‘जानकी’, थाने के सामने लिए सात फेरे

‘Ram’ weds ‘Janki’

‘Ram’ weds ‘Janki’

Share
Advertisement

‘Ram’ weds ‘Janki’: बरेली के एक प्रेमी युगल ने थाने के सामने सात फेरे लिए। बताया गया कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। उनके परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। इस कारण प्रेमी युगल ने यह कदम उठाया। युवक का नाम राम है और युवती का नाम फराह। शादी के बाद फराह ने अपना नाम जानकी रख लिया है।

Advertisement

‘Ram’ weds ‘Janki’: स्कूल में हुई थी पहली मुलाकात

राम ने बताया कि फराह से पहली मुलाकात निजी स्कूल में हुई। दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम हो गया। स्कूल सिर्फ आठवीं तक था। इसके बाद दोनों ने अलग अलग स्कूल में एडमिशन लिया। फराह की पढ़ाई घरवालों ने हाईस्कूल के बाद बंद करा दी, जबकि राम ने एमए किया। प्रेम प्रसंग की भनक लगते ही घरवालों ने फराह की शादी कहीं और करने की सोची।

लड़की के परिवार वाले कहीं और शादी का बना रहे थे दवाब

इस दौरान फराह के लिए पूरनपुर से आए रिश्ते पर शादी के लिए हां कर दी। फराह इस रिश्ते का विरोध कर रही थी। उसे लड़का पसंद नहीं था। आरोप है कि तीन दिन पहले मां, मामा ने फराह को कमरे में बंद कर पीटा और गला दबाने की कोशिश की। मामले की जानकारी पर राम वहां पहुंचा और मारपीट का विरोध किया। परिवार वालों से तंग आकर फराह शनिवार सुबह 11 बजे राम के पास पहुंची और शादी की इच्छा जताई।

शादी के दौरान पुलिस रही मौजूद

दोनों ने थाने के सामने मंदिर में शादी रचा ली। इस दौरान थाने की पुलिस मौजूद रही। इसके बाद फराह ने परिवार वालों से जान का खतरा जताते हुए थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की।

रिपोर्टः रुपेंद्र कुमार, संवाददाता, बरेली, उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें: Video: ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंजी अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट, उत्साह में दिखे यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *