Advertisement

Rajasthan: पेट्रोल पंप संचालक आज से करेंगे हड़ताल, अधिक वैट होने से बिक्री में आई गिरावट

Rajasthan: पेट्रोल पंप संचालक आज से करेंगे हड़ताल , अधिक वैट ज्यादा होने से बिक्री में आई गिरावट

Rajasthan: पेट्रोल पंप संचालक आज से करेंगे हड़ताल , अधिक वैट ज्यादा होने से बिक्री में आई गिरावट

Share
Advertisement

राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक आज (13 सितंबर) से हड़ताल पर जा रहे हैं। 13 और 14 को 8 घंटे की हड़ताल करेंगे। फिर भी अगर पेट्रोल डीलर्स की मांगें नहीं मानी जाती तो 15 सितंबर से राजस्थान में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई है। हड़ताल का  कारण राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर अधिक वैट बताया जा रहा है। बॉर्डर जिलों के लोग पड़ोसी राज्यों में जाकर पेट्रोल भरवा रहे हैं। इस पर एसोसिएशन ने तर्क दिया है कि अगर वैट घटे तो राजस्थान में पेट्रोल लगभग 97 रुपए (16 रुपए सस्ता) और डीजल 90 रुपए (11 रुपए सस्ता) के आसपास पहुंच सकता है।

Advertisement

पेट्रोल-डीजल पर अधिक वैट

राजस्थान में इस समय पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट है। साथ ही 1.5 रुपए प्रति लीटर रोड डेवलपमेंट सैस भी वसूला जा रहा है। इसी तरह डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है। वहीं, इस पर 1.75 रुपए प्रति लीटर सैस वसूला जा रहा है। आपको बता दें कि राजस्थान की गिनती उन राज्यों में की जाती है जहां पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक टैक्स दिया जा रहा है। राजस्थान से ज्यादा वैट पेट्रोल पर तेलंगाना में है। मगर वहां कोई अतिरिक्त सैस नहीं है। इसके चलते राजस्थान से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है।

वहीं डीजल की बात की जाए तो कई राज्यों में डीजल पर राजस्थान से भी अधिक वैट है। राजस्थान में फिलहाल डीजल पर 19.30 रुपए वैट है। इसके अलावा 1.75 रुपए प्रति लीटर सैस भी लगा हुआ है।

पड़ोसी राज्यों में सस्ता तेल

हड़ताल का दूसरा बड़ा कारण राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता होना है। कुछ राज्यों में भले ही राजस्थान के बराबर या इससे ज्यादा वैट पेट्रोल-डीजल पर हो, लेकिन राजस्थान के लिए समस्या इसलिए है कि राजस्थान से सटे पड़ोसी राज्यों में यहां की तुलना में काफी सस्ता पेट्रोल-डीजल है। वहां पर वैट भी काफी कम है। यही वजह है कि राजस्थान के किसी भी कोने से आने वाले वाहन में पेट्रोल पड़ोसी राज्यों से भर रहा है। जिससे राजस्थान के पेट्रोल पम्प संचालकों को काफी नुकसान हो रहा है। राजस्थान के पड़ोसी राज्य गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दरें काफी कम है। पेट्रोल जहां 16 रुपए तक तो डीजल 11 रुपए तक सस्ता मिल रहा है।

सबसे महंगा तेल

पंजाब से तुलना करें तो पंजाब बॉर्डर से सटे राजस्थान के जिलों में पेट्रोल की कीमत में 13 से 16 रुपए और डीजल में 8 से 11 रुपए तक का अंतर है। यूपी की तुलना में पेट्रोल में 11 से 12.70 रुपए और डीजल में 3 से 5 रुपए तक का अंतर है। हरियाणा की तुलना में पेट्रोल की कीमत 12 से 13.50 रुपए और डीजल में 4 से 5.50 रुपए तक का अंतर है। गुजरात की तुलना में पेट्रोल पर 12 से 14 रुपएऔर डीजल पर 2 से 3.5 रुपए प्रति लीटर तक का अंतर है। दिल्ली की तुलना करें पेट्रोल में 11 से 12.50 रुपए और डीजल पर 4 से 5 रुपए का अंतर है।

250 से अधिक पम्प हो गए बंद

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से राजस्थान में बिक्री घटी है। एसोसिएशन का दावा है कि बिक्री नहीं होने से राजस्थान में पिछले 3 साल में 270 पम्प बंद हो चुके हैं। कई पम्प बिकने की कगार पर भी हैं।

10 पंप हो चुके हैं बंद

गंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता बताते हैं कि गंगानगर में 10 पंप बंद हो चुके हैं। हमारी ओर से यह आखिरी कोशिश है। फिर भी सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हमें भी पंप बंद करने पड़ेंगे। जयपुर और गंगानगर के बीच ही पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए का अंतर है। कोरोना के नाम पर भी जो वैट बढ़ाया था, उसे भी सरकार को पूरी तरह से हटाना चाहिए। इसके अलावा जो रोड सैस ले रहे हैं वो किस बात का है। ऐसी कौनसी रोड बन गई जिसके लिए ये सैस ले रहे हैं। रोज पंजाब से 1 लाख लीटर पेट्रोल आ रहा है। मेरे पंप की सेल 9 हजार लीटर पर हर महीने है और पंजाब में हर पंप 50 हजार लीटर डीजल और 15 हजार पेट्रोल बेचता है। 10 पंप बंद हो गए हैं लगभग 30 और बंद होने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/rajasthan/road-accident-on-jaipur-mega-highway-bolero-bus-collided-4-including-mother-and-son-died-on-the-spot/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *