Advertisement

Rajasthan: पहले हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव, रूपए वसूलने निकली थी महिला

Rajasthan: पहले हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव, रूपये वसुलने निकली थी महिला

Rajasthan: पहले हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव, रूपये वसुलने निकली थी महिला

Share
Advertisement

 राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से एक खबर सामने आई है। दरअसल राजस्थान में एक बिजनेस वुमेन की पहले हत्या की, फिर पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया गया। बिजनेस वुमेन बाइक से उधार के पैसे की वसूली के लिए निकली थी। अधजले शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल, मोबाइल और बाइक मिली है। पति ने एक दूध कारोबारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामला है।

Advertisement

पति पहुंचा था गांव

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शव की पहचान निर्मला (30) पत्नी वकील कुम्हार के रूप में हुई है। वह सूरतगढ़ के बड़ोपल रोड, होमलैंड सिटी वार्ड नंबर 16 की रहने वाली थी। भोजेवाला रोड स्थित इंडेन गैस एजेंसी के सामने निर्मला की किराने की दुकान है। इसके पति वकील कुम्हार (32) पुत्र साहबराम बिजली फिटिंग का काम करते हैं। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कुम्हार ने कहा है कि 11 सितंबर की शाम 5 बजे मैं अपने पिता साहब राम और साले राजकुमार को बाइक से पैतृक गांव खारिया (हरियाणा) छोड़ने के लिए गया था। घर पर मेरे रिश्तेदार रायसिंह पुत्र मनीराम निवासी गोदीका, सिरसा (हरियाणा) आए हुए थे।

बाइक पर बिजनेस वुमेन गई रुपए लेने

पति ने बताया कि शाम 7 और 7:30 बजे के बीच पत्नी ने दुकान से घर आने के लिए मेरे रिश्तेदार रायसिंह को फोन किया। रायसिंह घर में खड़ी मेरे साले की बाइक लेकर दुकान पर गया। निर्मला ने रिश्तेदार से कहा कि मेरे पास दर्शन सिंह खत्री (गांव में ही दूध का काम करने वाला) का फोन आया है। उससे रुपए लाने हैं। इसके बाद वह बाइक लेकर 15 मिनट में वापस लौटने की बात कहकर चली गई। रिश्तेदार रायसिंह दुकान के बाहर ही बैठ गया। पास में स्थित एक किताब की दुकान वाला सुनील अरोड़ा मेरी दुकान पर रुपए देने आया। रायसिंह ने मेरी पत्नी निर्मला को फोन किया और बताया कि सुनील अरोड़ा रुपए देने के लिए आए हुए हैं। निर्मला ने कहा कि वह अभी 10 मिनट में आ रही है। रात 8:30 बजे तक वापस नहीं आने पर सुनील और रायसिंह ने फोन किया।

रुपए देने वाला घर से लापता

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि रायसिंह ने फोन कर निर्मला के पति को जानकारी दी। तब रुपए देने के लिए बुलाने वाले दर्शन सिंह खत्री को फोन किया। उसका फोन स्विच ऑफ था। पति ने बताया कि वह भी हरियाणा से रवाना होकर रात करीब 12 बजे सूरतगढ़ पहुंचा। इसके बाद रातभर निर्मला को तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह दर्शन सिंह के घर पहुंचे तो उसका बेटा मिला। उसने बताया कि पिता रात से ही घर पर नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/rajasthan/rajasthan-petrol-pump-operators-will-go-on-strike-from-today-decline-in-sales-due-to-high-vat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *