Advertisement

Rajasthan: चंबल नदी पर बनेगा हाई लेवल पुल, 1800 मीटर होगी लंबाई

Rajasthan: चंबल नदी पर बनेगा हाई लेवल पुल, 1800 मीटर होगी लंबाई

Rajasthan: चंबल नदी पर बनेगा हाई लेवल पुल, 1800 मीटर होगी लंबाई

Share
Advertisement

राजस्थान सरकार ने स्टेट हाईवे 120 पर चंबल नदी पर हाई लेवल पुल निर्माण के लिए 256 करोड़ 46 लाख की राशि की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है। जिससे अब जल्द ही इस पुल का निर्माण शुरू हो सकेगा।

Advertisement

इटावा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अधिकारी मुकेश मीना ने बताया कि विभाग को चंबल नदी में गोठड़ा के पास गोठड़ा-इंदरगढ़ के बीच 256 करोड़ 46 लाख की राशि स्वीकृत हो गयी है। इसके साथ ही वन विभाग ने एनओसी के लिए दिल्ली वन व पर्यावरण स्वीकृति के लिए भेज दी है। जो स्वीकृति होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पुल हाई लेवल बनेगा। इससे इटावा क्षेत्र का इंदरगढ़ से सीधा जुड़ाव होगा और स्टेट हाईवे 120 का मेगा हाईवे से जुड़ाव होगा।

1800 मीटर लंबा बनेगा पुल

अधिशासी अधिकारी मुकेश मीना ने बताया कि पुल नदी में 1800 मीटर लम्बा होगा। इसमें 45 स्पान होंगे। जिसमें प्रत्येक स्पान 40 मीटर लम्बाई में निर्मित होंगे। इसके साथ ही गोठड़ा की ओर 600 मीटर एप्रोज बनेगी। साथ ही चानन्दा इंदरगढ़ की ओर 1800 मीटर लम्बी एप्रोज बनेगी। वहीं, इसमें 16 वेल फाउंडेशन रहेंगे बाकी पाइल फाउंडेशन होंगे। ये हाड़ौती का पहला तीन लेन पुल होगा तथा इस पुल की चौड़ाई फुटपाथ सहित 14.90 मीटर रहेगी।

वित्तीय स्वीकृति जारी

लोगों के बीच पुल निर्माण को लेकर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीना प्रयासरत थे और इंदरगढ़ से शहनावदा सड़क को स्टेट हाईवे 120 पूर्व में घोषित करवाकर निर्माण हो चुका है। इसके जुड़ाव के लिए पुल की कमी थी। जिसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वर्ष बजट में घोषणा की थी। जिसके बाद पूर्व में इसकी डीपीआर बन गई थी। सरकार ने इसकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इस पुल के निर्माण से सैकड़ों गांवों के कोटा और बूंदी जिले के लोगों का सीधा जुड़ाव होगा। जहां इससे रेल सहित अन्य प्रमुख मार्ग भी जुड़ेंगे। वहीं, आस्था के केंद्र धार्मिक स्थल कमलेश्वर सहित कम दूरी में जा सकेंगे। इस पुल के निर्माण के बाद इटावा और इंदरगढ़ के गांव सीधे जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/rajasthan/rajasthan-hawamahal-assembly-premier-league-will-start-from-today-controversy-erupts-over-the-performance-of-bollywood-artists/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *