Advertisement

Rajasthan: हवामहल विधानसभा प्रीमियर लीग की आज से होगी शुरआत, बॉलीवुड कलाकारों की परफॉर्मेंस को लेकर छिड़ा विवाद

Rajasthan: हवामहल विधानसभा प्रीमियर लीग की आज से होगी शुरआत, बॉलीवुड कलाकारों की परफॉमेंस को लेकर छिड़ा विवाद

Rajasthan: हवामहल विधानसभा प्रीमियर लीग की आज से होगी शुरआत, बॉलीवुड कलाकारों की परफॉमेंस को लेकर छिड़ा विवाद

Share
Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने के लिए राजनेता क्रिकेट का सहारा ले रहे हैं। जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी इसी तर्ज पर क्रिकेट लीग का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में हवामहल विधानसभा के विधायक और राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के जन्मदिन के मौके पर राजीव गांधी क्रिकेट क्लब द्वारा हवामहल विधानसभा प्रीमियर लीग की शुरुआत की जा रही है।

Advertisement

कहां होगी लीग की शुरुआत

लीग 14 सितंबर से 8 अक्टूबर तक जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित चौगान स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिसमें हवामहल विधानसभा क्षेत्र की 200 से ज्यादा टीमों के 3000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आज लीग की शुरुवाती मैच के दौरान फेमस पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा और कॉमेडियन विकल्प मेहता के साथ बॉलीवुड कलाकार चौगान स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही अब विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, हवामहल विधानसभा प्रीमियर लीग के आयोजकों के अनुसार लीग के शुरुवाती मैच से पहले चौगान स्टेडियम में बॉलीवुड कलाकार परफॉर्म करेंगे। जबकि साल 2013 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल गतिविधियों के अलावा किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में हवामहल प्रीमियर लीग की शुरुआत के दौरान सिंगर परमिश वर्मा और कॉमेडियन विकल्प मेहता की परफॉर्मेंस सवालों के घेरे में आ गई है।

लीग परमिशन को लेकर असमंजस की स्थिति

इसके साथ ही चौगान स्टेडियम में लीग की परमिशन को लेकर भी स्मार्ट सिटी और खेल विभाग में असमंजस की स्थिति बरकरार है। स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने लीग की परमिशन के लिए खेल परिषद को अधिकृत बताया है। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा है कि 14 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हवामहल विधानसभा क्रिकेट लीग के निशुल्क चौगान स्टेडियम उपलब्ध करवाया जाता है। इस लीग के आयोजन से स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन चौगान स्टेडियम खेल अकादमी के अधीन आता है। ऐसे में लीग के आयोजन की वहां से अनापत्ति जारी कराए।

वहीं जिला खेल अधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चौगान स्टेडियम को डेवलप किया जा रहा है। जिसे फिलहाल हमें हैंडोवर नहीं किया गया है। ना ही हम चौगान स्टेडियम को किसी और को सौंप सकते हैं। ऐसे में स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे किसी भी कार्य या फैसले पर हमें कोई आपत्ति नहीं है।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/punjab/punjab-nepali-maids-exploit-made-her-unconscious-and-stole-cash-worth-rs-7-5-lakh-and-jewelery-worth-rs-22-lakh/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *