Advertisement

Rajasthan New CM: कौन है प्रेम चंद बैरवा? जिन्हें पार्टी ने चुना डिप्टी सीएम

Rajasthan New CM who is prem chand bairwa new deputy cm of rajasthan details in hindi
Share

Rajasthan New CM

Advertisement

राजस्थान(Rajasthan New CM) में मुख्यमंत्री के नाम के साथ-साथ प्रदेश के दो डिप्टी सीएम चेहरे के नाम की घोषणा हो चुकी है। प्रदेश के लिए पार्टी ने दो डिप्टी सीएम को नियुक्त किया है। बता दें कि भजन लाल शर्मा प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले है तो वहीं दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की कमान संभालने वाले है।

Advertisement

कौन है डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा

कई लोगों के मन में इस समय यह सवाल बना हुआ होगा कि आखिर कौन है प्रेम चंद बैरवा? जिन्हें पार्टी ने डिप्टी सीएम घोषित किया है। बता दें कि  दूदू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं। पार्टी में उन्हें दलित चेहरे के रुप में देखा जा सकता है। हाल ही में हुए प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के अंतर से हराया है।

हार के बाद की वापसी

वहीं उन्होंने 2018 में अपनी हार के बाद वापसी की है. 49 वर्षीय विधायक ने 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के मामूली अंतर से हराकर सीट जीती थी। इस से पहले भी साल 2013 में कांग्रेस उम्मीदवार हजारी लाल नागर को 33,720 वोटों के अंतर से हराकर दूदू निर्वाचन क्षेत्र जीता था। लेकिन साल 2018 में दूदू निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बाबू लाल नागर से उन्हें 14,779 मतों के अंतर होने के कारपण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

कितनी सीटों पर हुए थे चुनाव

200 विधानसभा सीटों पर से 199 सीटों पर प्रदेश में चुनाव लड़ा गया था। जिसमें भाजपा को बहुमत के साथ जीत हासिल हुई है। चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जा चुके हैं। लेकिन अब तक सीएम चेहरे को लेकर पार्टी की ओर से लगातार ही सस्पेंस बना हुआ था। बात करें बचे हुए एक सीट पर चुनाव की तो बता दें कि करणपुर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-new-cm-diya-kumari-became-new-deputy-cm-of-rajasthan-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *