Biharराजनीतिराज्य

सीएम नीतीश तय करें कि केके पाठक की कार्यशैली कैसी है- राबड़ी देवी

Rabdi Devi on KK Pathak: बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केके पाठक के मुद्दे पर अपनी बात रखी। इसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि वो पलटीमार हैं। एक तरफ केके पाठक की तारीफ करते हैं वहीं दूसरी तरफ केके पाठक आदेश नहीं मान रहे हैं। ऐसा नहीं चल सकता। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को तय करना होगा कि केके पाठक की कार्यशैली कैसी है।

सीएम का आदेश न मानने को लेकर हंगामा

मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव उनकी बात नहीं मान रहे हैं। इस मसले को लेकर लगातार बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। इस बीच बिहार नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर केके पाठक के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है।

‘वीसी को बुलाकर बैठक करने का अधिकार केके पाठक को नहीं’

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि केके पाठक का कोई अधिकार नहीं है कि किसी भी विश्वविद्यालय के वीसी को बुलाकर बैठक करें। वह अधिकार सिर्फ महामहिम राज्यपाल को होता है। मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि केके पाठक बहुत ईमानदार हैं और दूसरी तरफ केके पाठक मुख्यमंत्री के आदेश को ही नहीं मान रहे हैं। जब विपक्ष केके पाठक को लेकर सदन में आवाज उठाता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों तरफ बोलते हैं ऐसा नहीं चल सकता। मुख्यमंत्री को तय करना होगा कि केके पाठक की कार्यशैली कैसी है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: केके पाठक विवाद पर विपक्ष का हंगामा, यह बोले मंत्री विजय चौधरी…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button