गुरु नानक देव के 554वें प्रकाशोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

Prakash Utsav
Prakash Utsav: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जहां एक ओर मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। वहीं सिख समाज ने भी गुरु नानक देव का 554वां प्रकाशोत्सव मनाया। इस विशेष दिन हिंदू सिख और जैन धर्म के अनुयायियों में आस्था का उल्लास देखने को मिला। जमशेदपुर में सिख समाज ने नानकदेव के प्रकाशोत्सव को उत्साह के साथ मनाया।
Prakash Utsav: बिष्टुपुर टाउन से हुई शुरुआत
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के 554वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सोमवार सुबह बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा से नगर कीर्तन के रूप में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर कीर्तन पूर्व निर्धारित मार्ग से होते हुए साकची गुरुद्वारा में शाम साढ़े चार बजे पहुंच कर संपन्न हुआ।

Prakash Utsav: आतिशबाजी के साथ पालकी साहिब का स्वागत
इस अवसर पर आतिशबाजी के साथ पालकी साहिब का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन के दर्शनीय आयोजन और सफलता के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) पूरी तरह से तत्पर दिखी। इस दौरान सभी गुरुद्वारा के प्रतिनिधि भी सक्रिय थे।
Prakash Utsav: लगाए शिविर, की पुष्पवर्षा
बिष्टुपुर गुरुद्वारा से गुरु महाराज की पालकी साहिब की रवानगी अरदास के बाद हुई। यहां मौजूद गुरुप्रेमी साध-संगत ने गुरु महाराज की शान में पुष्पवर्षा की। पालकी साहिब के स्वागत के लिए नगर कीर्तन वाले मार्ग में 35 से अधिक सजावटी तोरण द्वार व 50 से ज्यादा शिविर लगाए गए थे। इन शिविरों में बिस्कुट, फल, चाकलेट, पानी सहित अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया था। इसमें विभिन्न राजनीतिक व समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शामिल रहे।
रिपोर्टः वरुण कुमार, जमशेदपुर, झारखंड
ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमाः नदी से लेकर मंदिरों तक आस्था का उल्लास