बिहार में 16 माह के अंदर हुईं 4000 से ज्यादा हत्याएं- नित्यानंद राय

Nityanand Rai in Gopalganj

Nityanand Rai in Gopalganj

Share

Nityanand Rai in Gopalganj: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दो दिवसीय प्रवास पर गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. गोपालगंज शहर के सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा की जब से बिहार में नीतीश और तेजस्वी यादव की सरकार बनी है. उस समय से लेकर अभी तक 16 महीने में चार हजार से ज्यादा हत्याएं, 500 से ज्यादा महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सैकड़ों अपहरण की घटना हो चुकी हैं। केवल गोपालगंज में 37 से ज्यादा हत्या,13 बलात्कार और 5 सामूहिक बलात्कार की घटना हुई हैं।

गोपालगंज में पुजारी की हत्या प्रकरण को भी उठाया

उन्होंने कहा कि यहां एक मंदिर के पुजारी मनोज साह की हत्या हुई जिसने पूरे बिहार को हिला दिया। उस हत्या को डायवर्ट कर दूसरे प्रकरण से जोड़ दिया गया। वे पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। उस पीड़ित परिवार ने रो रोकर अपना दुख का बयां किया था। उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है। जो निर्दोष हैं उन्हें जेल में डाल दिया गया और जो हत्यारा है उसे छोड़ दिया गया.

Nityanand Rai in Gopalganj: बोले, बाहर घूम रहा है पुजारी का असल हत्यारा

उन्होंने आरोप लगाया कि पुजारी का हत्यारा बाहर घूम रहा है। इस घटना के लिए वहां के थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का गृह जिला होने के कारण कोई हत्यारे को बचाने का कोशिश कर रहा है। भाजपा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेगी। अपराधियों को सजा देने में अगर प्रशासन आनाकानी करेगा तो उसे महंगा पड़ेगा। पूरे बिहार की जनता पीड़ित परिवार के साथ है।

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: बीजेपी को नहीं पच रही विपक्षी पार्टियों की एकजुटता-शीला मंडल

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar