Advertisement

बिहारः मिलन समारोह में जेडीयू और आरजेडी के कई नेता बीजेपी में शामिल

Milan Samaroh in Patna

कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी नेता।

Share
Advertisement

Milan Samaroh in Patna: भाजपा प्रदेश कार्यालय, पटना में मंगलवार को मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें वैश्य समाज के डॉ. विकास कुमार साह सहित आरजेडी और जेडीयू के कई नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इन सभी लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई स्वागत किया।

Advertisement

Milan Samaroh in Patna: बीजेपी गारंटी के साथ चलती है-सम्राट

समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा गारंटी के साथ चलती है। मोदी है तो गारंटी है, इसे पूरे देश ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी देश में गरीबों के उत्थान की गारंटी है। आजादी के बाद से कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन 2014 में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तब चीजें तय हुईं। लोगों को घर मिले, घर में बिजली और जल पहुंचा। 80 करोड़ परिवार के घर तक खाना पहुंचाने की चिंता मोदी सरकार ने की।

Milan Samaroh in Patna: ‘गांव-गांव में शराब की अवैध दुकानें’

शराबबंदी पर कटाक्ष करते हुए चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार में 987 शराब की दुकानें थीं और जब शराबबंदी लागू की गई तो प्रदेश में 11 हजार से अधिक दुकानें हो गईं। यानि नीतीश ने यहां के लोगों को 11 गुना शराबी बना दिया। शराबबंदी के पहले प्रखंडों में शराब की दुकानें होती थीं, लेकिन आज गांव गांव में शराब की अवैध दुकानें खुल गई हैं। फोन घुमाने की देरी है, शराब घर में पहुंच जाएगी।

डॉ. विकास साह सहित अन्य ने ली सदस्यता

सदस्यता लेने वालों में डॉ विकास कुमार साह के अलावा आरजेडी के कमलेश्वर राम, अरुण कुमार राय, विकास कुमार सिंह, चिंता देवी, रवि कुमार मंडल, आबिद खान, कमलेश राय तथा जेडीयू के जितेंद्र महतो, अवधेश चंद्रवंशी, मंजू देवी, चंदन कुमार, अजय कुमार प्रमुख हैं।

‘लालू ने पत्नी, बेटे-बेटी को दिया आरक्षण’

सम्राट बोले, हाल में पांच राज्यों में चुनाव हुए और तीन राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। छह दिसंबर को जो नए गठबंधन की बैठक होनी थी वह भी रद्द कर दी गई। लालू यादव को निशाने पर लेते हुए चौधरी ने कहा कि आज वे कहते हैं कि आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे, अरे भाई आपने दिया कब। आपने तो जब मौका आया तो पत्नी, बेटी और बेटों को आरक्षण दिया।

‘बीजेपी की सरकार बनी तो बिहार की धरती पर अपराधी नहीं रहेंगे’

उन्होंने कहा कि आज बिहार के गांव शराब माफिया, जमीन माफिया और बालू माफिया से त्रस्त हैं। 2025 के चुनाव में भाजपा सरकार बनने के बाद कोई अपराधी बिहार की धरती पर नहीं दिखेगा। 2024 में केंद्र में मोदी की और फिर 2025 बिहार में भाजपा की सरकार बनानी है।

‘भ्रष्टाचारी और वंशवादी कर रहे गलबहियां’

इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम अकेले सब पर भारी हैं। आज भ्रष्टाचारी और वंशवादी खुद को बचाने के लिए प्रतिद्वंदिता को छोड़कर गलबहियां कर रहे हैं। भाजपा किसी जाति, वंश, परिवार की नहीं सबकी चिंता करती है। आज बिहार में वही चेहरा सरकार में है जो जंगलराज के पुरोधा थे। इस समारोह में प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बलराम मंडल, कार्यालय मंत्री प्रवीण चंद्र राय, मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, राम बाबू प्रसाद, मुकेश पटेल, जे पी चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल रहे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहारः शिक्षकों की सैलरी पर बोले केके पाठक, आप समय से विद्यालय आइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *