Advertisement

MP Election 2023: कांग्रेस ने चार सीटों पर बदले उम्मीदवार, इन चेहरों पर खेला दांव

Share
Advertisement

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब कुछ सीटों पर प्रत्याशीयों के बदलने की ख़बर सामने आ रही है। सुमावली विधानसभा, पिपरिया विधानसभा, बड़नगर और जावरा विधानसभा के लिए नए उम्मीदवार उतारे गए हैं पिछले कुछ दिनों से उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा था, इसी के चलते चार चेहरे बदल दिए गए है। कांग्रेस ने अब सुमावली विधानसभा क्षेत्र से अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया से वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से मुरली मोरवाल और जौरा से वीरेन्द्र सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।

Advertisement

किनका नाम बदला?

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी नए उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सिकरवार के स्थान पर अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया से गुरू चरण खरे के स्थान पर वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी के स्थान पर मुरली मोरवाल और जावरा से हिम्मत श्रीमल के स्थान पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है।

तीन लिस्ट जारी करके कांग्रेस ने घोषित किए थे उम्मीदवार

कांग्रेस ने तीन सूची जारी कर 230 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। सूची आने के बाद कांग्रेस पार्टी में आए दिन विरोध देखने को मिल रहा था। कमलनाथ के आवास के सामने प्रदर्शन हुआ तो वहीं दिग्विजय सिंह का कुर्ता फाड़ने की बात कही गई। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत सभी 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें:MP: चुनाव के पहले कमलनाथ ने खेला हिंदुत्व कार्ड, श्रीलंका में सीता मंदिर बनवाने का किया वादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *