Advertisement

MP News: सांप ने पी ली कीटनाशक दवाई, पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई जान

Share
Advertisement

MP News: आपने आज तक ऐसे हजारों मामले सुने होंगे की सांप के काटने से किसी इंसान की जान चली गई। और ऐसे भी मामले सुने होंगे किसी इंसान के जान बचाने के लिए सीपीआर (CPR) दिया गया हो। लेकिन जो हम आपको बताने वाले है वो वाकई हैरान करने वाला है। दरअसल मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी को एक सांप के साथ देखा जा सकता है।

Advertisement

जानकारी जुटाने पर पता चला कि एक सांप ने कीटनाशक पी लिया था। जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया। ये कीटनाशक पेस्टीसाइड नामक का बताया जा रहा है। एक्सपर्ट की मानें तो इसके पीने से सांप की जान भी जा सकती थी। लेकिन अतुल शर्मा नाम के एक पुलिसकर्मी ने सांप के मुंह में CPR देकर उसकी जान बचा ली।

क्या होता है CPR?

बता दें कि सीपीआर का अर्थ ‘Cardiopulmonary Resuscitation’ होता है। ये एक तरह का इमर्जेंसी प्रोसीजर होता है। इसके जरिये जान बचाई जा सकती है। जब दिल अचानक से धड़कना बंद कर दे, तो सीने को दोनों हाथों से दबाकर और मुंह से मुंह सटाकर मरीज को आर्टीफिशियली ऑक्सीजन सप्लाई दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:Maharashtra: पांच साल बाद शिरडी आ रहे पीएम मोदी, 7500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *