Advertisement

Bagha: कांग्रेस, जनता की गाढ़ी कमाई पर समझती है अपना अधिकार- सतीशचंद्र दुबे

IT Raid Matter

रेड वाले मामले पर बोलते बीजेपी नेता।

Share
Advertisement

IT Raid Matter:  कांग्रेस सांसद पर छापेमारी के दौरान मिली करोड़ों की दौलत पर सियासत गर्माई हुई है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लगातार हमले कर रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीपी जोशी के बाद अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि घोटालों से कांग्रेस का पुराना नाता है।

Advertisement

IT Raid Matter:  300 करोड़ से ज्यादा बरामद

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की शराब कंपनियों पर आईटी की रेड हुई। इसमें अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। इस मामले में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बगहा में अपनी बात कही।

‘बरामद धन, जनता की कमाई’

बगहा स्थित बीजेपी कार्यालय में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है तो जनता की गाढ़ी कमाई पर अपना अधिकार समझ लेती है। यहीं वजह है की झारखंड में कांग्रेस समर्थित सांसद के यहां आईटी की रेड में जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं।

‘घोटाले करना कांग्रेस का इतिहास’

इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस का पुराना इतिहास ही रहा है घोटाला करना। जमीन घोटाले में ये सभी अभी बेल पर हैं। तीसरी बार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धन कुबेर निकले हैं इसपर कांग्रेस को ज़वाब देना चाहिए नहीं तो 2024 में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।  

रिपोर्टः परवेज आलम, संवाददाता, बगहा, बिहार

ये भी पढ़ें: BPSC Exam: मृत्युंजय बनकर राकेश दे रहा था परीक्षा, दबोचा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *