Advertisement

Bihar: एक्शन मोड में तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के आईजी शिवदीप लांडे

IG in action mod

IG in action mod

Share
Advertisement

IG in action mod: बिहार के सिंघम और सुपरकॉप नाम से मशहूर 2006 बेच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे बिहार के तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर में आईजी पद संभालते ही एक्शन में दिख रहे हैं। वह अचानक हाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वैशाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक समेत जिले कई-कई बड़े अधिकारियों के साथ हाई लेबल मीटिंग की।

Advertisement

IG in action mod: आपराधिक पैटर्न पर रिसर्च

वैशाली में एक से बढ़कर एक बड़े अपराधियों का आपराधिक पैटर्न रिसर्च किया जा रहा है। आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने हाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय हाजीपुर, महनार, महुआ अनुमंडलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ हाई लेबल मीटिंग की है। इस दौरान वैशाली पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार, हाजीपुर एसडीपीओ ओमप्रकाश, महनार एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

अपराध नियंत्रण को लेकर दिए टिप्स

आइजी शिवदीप लांडे ने वैशाली पुलिस अधिकारी को अपराध नियंत्रण को लेकर कई टिप्स दिए। मीडिया कर्मियों से वार्तालाप में शिवदीप लांडे ने बताया कि मुजफ्फपुर में तिरहुत आईजी पद का चार्ज लिया था तो एक रिव्यू के तौर पर आया था। वैशाली आकर एसपी रवि रंजन ओर सभी पुलिस अधिकारियों से बात की है। पता चला की अपराधिक घटनाएं पहले से बहुत कम हुई हैं।

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, हाजीपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: खेलों में बढ़ाया देश का मान, सीएम नीतीश ने किया ‘सम्मान’

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *