Advertisement

Bihar: खेलों में बढ़ाया देश का मान, सीएम नीतीश ने किया ‘सम्मान’

CM handed over appointment letters

CM handed over appointment letters

Share
Advertisement

CM handed over appointment letters: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत उकृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने चीन के हांगझोऊ गोऊ में आयोजित 19 वां एशियन गेम्स तथा चतुर्थ एशियन पारा गेम्स, 2023 के हाईजंप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार, कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल खेल में पदक जीतनेवाले चंदन कुमार सिंह, चतुर्थ एशियन पारा गेम्स, 2023 के तैराकी में मो शम्स आलम शेख, साइकिलिंग ट्रैक में जलालुद्दीन अंसारी, फेनसिंग (तलवारबाजी) में आकाश कुमार, कबड्डी में सागर कुमार, एशियन गेम्स के रग्बी खेल में श्वेता शाही सहित कबड्डी, रग्बी, मार्शल आर्ट, एथलेटिक्स, फुटबॉल तथा ड्रैगन बॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

Advertisement

CM handed over appointment letters: ‘रेल मंत्री रहते हुए भी खिलाड़ियों को दी नौकरी’

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है। मैं नियुक्ति-पत्र पाने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। जब हम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्रालय देख रहे थे, उसी समय हमने रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने की व्यवस्था की थी। इस व्यवस्था के तहत सैकड़ों खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी दी गई।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिलेगी सीधी नौकरी

उन्होंने कहा, शूटिंग के नामी प्रशिक्षक नागेन्द्र तोमर ने मेरे गांव कल्याण बिगहा में आकर शूटिंग रेंज की स्थापना की। इसे राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। यहां राज्य भर से खिलाड़ी अभ्यास करते हैं और यहां से प्रशिक्षित होकर अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। वर्ष 2010 से बिहार में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देना शुरू किया गया। इसके वर्ष 2020 तक कुल 271 खिलाड़ियों को लिपिक वर्ग की नौकरियां दी गईं। राज्य सरकार द्वारा ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ तर्ज पर ‘बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023’ बनायी गयी है।

अधिकारी पद पर भी होगा चयन

कहा कि इस नए नियम के अनुसार खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर एसडीओ एवं डीएसपी तक बनने का मौका मिलेगा। आज दी गई नौकरी में 2 को पदाधिकारी की नौकरी दी गई है। इसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शामिल हैं। 69 को पुलिस अवर निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग में अधीक्षक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं लिपिक की नौकरियां दी गई हैं।

250 स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में प्रखंड स्तर पर अब तक लगभग 250 स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। खिलाड़ियों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है। हर वर्ष राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को खेल सम्मान योजना के तहत पुरस्कार दिया जाता है। पटना में कंकड़बाग में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया। राजगीर में बिहार खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है।

किया जाएगा खेल विभाग का गठन

उन्होंने कहा कि राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी-सह-क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में अलग से ‘खेल से संबंधित विभाग’ का गठन किया जाएगा। अच्छे खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) दी जाएगी।

दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति-पत्र पानेवाले सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया तथा नियुक्ति पत्र पानेवाले सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर युक्त मोमेंटो को मुख्यमंत्री को भेंट किया।

डिप्टी सीएम ने भी किया संबोधित

कार्यक्रम के दौरान ‘दिल से खेलो मिलके जीतो’ पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेन्दर, समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार, वाणिज्य कर विभाग की सचिव डॉ० प्रतिमा एस वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: औरों पर भविष्यवाणी की जगह सुशील मोदी बताएं अपना फ्यूचर- तेजस्वी यादव

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें