Advertisement

Bihar Politics: आदत से मजबूर नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Forced by habit, Nitish Kumar again turned the tables, submitted his resignation to the Governor.

Forced by habit, Nitish Kumar again turned the tables, submitted his resignation to the Governor.

Share
Advertisement

Bihar Politics: बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। ख़बरों के मुताबिक शाम 4 बजे नीतीश कुमार दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। नई सरकार में बीजेपी ,जेडीयू और HAM पार्टीयां शामिल होंगी। बता दें, कि नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा है। आज शाम 4 बजे के करीब शपथ ग्रहण सामरोह हो सकता है।

Advertisement

दोड़ी देर एनडीए के साथ बैठक करेंगे नीतीश कुमार

बता दें, कि अब ख़बर है कि सीएम नीतीश कुमार NDA के साथ बैठक कर वाले है। एक बार फिर बिहार की सियासत ने पलटीमारी है।

वहीं बता दें, कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को साफ़ कर दिया है कि पहले आप इस्तीफा दीजिये, इसके बाद ही बीजेपी अपना पक्ष सार्वजनिक करेगी।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/politics/bihar-politics-chirag-paswan-put-forward-his-conditions-on-th-return-of-nitish-in-nda-in-hindi/

आरजेडी ने भी अपनी तरफ कमर कस ली है

गौरतलब है कि आरजेडी ने भी अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा रहै कि आज पटना में हुई विधायक दल की बैठक में लालू यादव ने स्थिति साफ़ कर दी है। दरहअसल, उन्होंने अपने मंत्रियों को साफ़ कह दिया है कि कोई भी इस्तीफा नहीं देगा और ना ही सरकार से समर्थन वापस लिया जाएगा।

Hindi khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें