Biharक्राइमराज्य

Kaimur: पिता ने पैसे देने से किया इनकार तो छात्र ने कर दिया ये…

Fake story of Kidnapping: कैमूर में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक छात्र ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रच डाली। इतना ही नहीं उसने अपने पिता से फिरौती के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की। फिलहाल पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए छात्र को बरामद कर लिया है। वहीं उसके पिता भी उसकी ओर से माफीनामा देकर अपने बच्चे को घर ले गए।

इंजीनियरिंग के लिए जाना चाहता था कोटा

घटना कैमूर के भभुआ थाना इलाके की है। यहां इंटर का एक छात्र प्रिंस कुमार इंजीनियरिंग की कोचिंग करने के लिए कोटा जाना चाहता था। इसके लिए उसे रुपयों की जरूरत थी। वहीं पिता ने रुपये देने से इनकार कर दिया। बस इसी बात को लेकर छात्र ने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली।

परीक्षा के बाद नहीं लौटा घर

बताया गया कि प्रिंस का इंटर की परीक्षा का सेंटर भभुआ डीएवी रतवार में पड़ा। परीक्षा के बाद 1 फरवरी को घर न आकर पहले वो गया पहुंचा। वहां से अपने ही घर के पुराने सिम से दूसरे व्यक्ति से फोन कराया। उसने कहलवाया कि आपके बेटे का अपहरण हो गया है। दो लाख रुपये भेज दीजिए तब आपके बेटे को छोड़ेंगे। अपने बेटे के खाते में पैसा भेजिए।

लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया

इतना सुनने के बाद रामजी साह निवासी पहड़िया थाना भगवानपुर ने भभुआ थाने में एक लिखित आवेदन दिया। इसके बाद एसपी के आदेश पर भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जांच में लड़के की लोकेशन मोहनिया फिर गया और उसके बाद कोलकाता हाबड़ा रेलवे स्टेशन की मिली। इस पर लड़के को खोजते हुए कोलकता में रह रहे लड़के के रिश्तेदार उसे लेकर भभुआ पहुंचे और पुलिस को सौंप दिया।

खुद बोला…रची झूठी कहानी

पुलिस के सामने लड़के ने खुद स्वीकार किया कि वह राजस्थान के कोटा, इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए जाना चाहता था। पिता पैसा नहीं देना चाहते थे। जिसके कारण अपहरण की झूठी कहानी बनानी पड़ी।

पिता ने दिया माफीनामा

वही कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि एक फरवरी को भभुआ थाने में एक अपहरण का आवेदन मिला था। जांच में पता चला कि लड़का खुद झूठी अपहरण की कहानी बना कर पिता से दो लाख फिरौती मांग रहा था। लड़के को कोलकाता के हाबड़ा रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। पिता ने पुलिस को लिखित बयान दिया कि इसे एक बार मौका दिया जाए ,इसे हम सुधार कर एक अच्छे इंसान बनाएंगे। इस पर लड़के को पिता को सौंपा गया है।

रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: Gopalganj: केस की पैरवी करने के दौरान अधिवक्ता बेहोश, और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Related Articles

Back to top button