Advertisement

इस ट्रेन से मात्र 1.45 घंटे में Delhi to Jaipur का करें सफ़र, जानें टिकट कीमत

Share
Advertisement

Delhi to Jaipur Train: जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अप्रैल से शुरू होगी। बुधवार को रेलवे ने इसका रूट मैप जारी किया। दिल्ली और जयपुर के बीच, वंदे भारत ट्रेन 3 स्टेशनों – गुड़गांव, रेवाड़ी और अलवर पर रुकेगी। पहले हफ्ते इसकी ट्रायल स्पीड 72 किमी प्रति घंटा होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो ट्रेन की स्पीड बढ़ाकर 150 किमी प्रति घंटा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 25 मार्च से शुरू होगा।

Advertisement

ट्रेन दिल्ली से शाम 6:10 बजे चलकर शाम 6.45 बजे गुड़गांव स्टेशन और शाम 7.35 बजे रेवाड़ी जंक्शन पहुंचेगी। रात 8.25 बजे अलवर और रात 10.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। ये 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसका मतलब है कि ये 442 किमी की दूरी छह घंटे और पांच मिनट में तय करेगी।

ट्रायल के दौरान दिल्ली से जयपुर पहुंचने में 4 घंटे का समय लगेगा। हालांकि जब ट्रेन की रफ्तार बढ़ाकर 150 किमी प्रति घंटा कर दी जाएगी तो इसे राजस्थान की राजधानी पहुंचने में महज 1.45 घंटे का समय लगेगा। ये ट्रेन सिर्फ छह दिन दिल्ली से अलवर के बीच चलेगी। ये बुधवार को छोड़कर पूरे हफ्ते चलेगी।

उन्होंने ट्रेन का मेन्यू भी तैयार कर लिया है। इसमें प्याज की कचौरी, जोधपुरी पुलाव, दाल-बाटी आदि होंगे। हालांकि, यात्रियों को खाने का अतिरिक्त खर्च देना होगा। खाने का शुल्क अभी तय नहीं हुआ है। दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के रूट को रीडिजाइन किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि डबल डेकर ट्रेनों की वजह से इस रूट पर बिजली की लाइनें जरूरत से ज्यादा ऊंची थीं।

वंदे भारत ट्रेनों में 16 यात्री कारें होंगी जिनमें 1,196 यात्री सफर कर सकेंगे। एक कोच में 78 सीटें होंगी। किराया अभी जारी नहीं किया गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ट्रेन की कीमत 800 रुपये होगी। एग्जीक्यूटिव कार के टिकट की कीमत 1800 रुपये होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *