Advertisement

Delhi: IIT बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने बताई इसके पीछे की वजह

Share
Advertisement

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में आईआईटी-दिल्ली के 23 वर्षीय एक छात्र ने अपने घर में वजन उठाने वाली रॉड से लटककर आत्महत्या कर ली। बुधवार 1 नवंबर को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। मृतक छात्र पनव के पिता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ महीनों से तनाव और अवसाद से पीड़ित था और उसका अवसाद का इलाज भी चल रहा था।

Advertisement

रॉड से लटकर की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस ने बताया कि बीटेक चौथे वर्ष के छात्र पनव जैन का शव मंगलवार 31 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे उसके माता-पिता को शाम की सैर से लौटने पर मिला। पुलिस का कहना है की पनव ने अपने घर में लगी वजन उठाने वाली रॉड पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। पीड़ित के माता-पिता ने उसे पुष्पांजलि अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने वाले पनव के परिजन शोक मना रहे हैं। पड़ोसी उनका साथ दे रहे हैं। आस-पास के पड़ोसीयों ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दि है।

मृतक के दोस्त ने भी किया था सुसाइड

पुलिस के अनुसार, पनव के पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ महीनों से तनाव से जूझ रहा था जिसकी वजह से उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल पकड़ा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने जांच के दौरान ये पता किया की मरने वाले छात्र (पनव) के एक दोस्त ने भी कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। तब से ही पनव डिप्रेशन में चला गया था। पुलिस संबंधियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है और साथ हीउसके मित्रों से भी पूछा जा रहा है।

Gonda: बेटे की लालच में ले ली मासूम बच्ची की जान, पुलिस ले किया आरोपियों को गुरफ्तारये भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *