प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के घर वालों की हैवानियत, प्रेमी का गुप्तांग काटा

Cruelty in Muzzafarpur
Cruelty in Muzzafarpur: बिहार(Bihar) के मुजफ्फरपुर(Muzzafarpur) में प्रेम प्रसंग(Love Affair) के मामले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां प्रेमी के साथ प्रेमिका के घर वालों ने घिनौनी हरकत की। उन्होंने प्रेमी युवक का गुप्तांग(Private Part) काट दिया और उससे सोने की चेन लूट ली। युवक की हालत नाजुक(Critical) बताई जा रही है। घायल युवक के पिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
Cruelty in Muzzafarpur: प्रेमी युवक की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीनने का भी आरोप
नगर थाना के गोला बांध रोड निवासी युवक के साथ यह दर्दनाक घटना घटी है। आरोप है कि युवक की प्रेमिका के घर वालों ने उसे बहाना बनाकर दुकान पर बुलाया। इसके बाद उसका गुप्तांग काट दिया। युवक से चेन, अंगूठी और मोबाइल भी छीन लिया।
Cruelty in Muzzafarpur: प्रेम प्रसंग से खुश नहीं थे युवती के घरवाले
बताया गया कि इस प्रेम प्रसंग से युवती के घर वाले खुश नहीं थे। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल(Private Hospital) में भर्ती कराया गया है।
जबरन करवाया युवती से फोन, बनाया गया हार्टअटैक का बहाना
युवती के घर वालों ने जबरन युवती से युवक को अल सुबह फोन करवाया और कहलवाया कि वह जल्दी आ जाए। उसके पिता को हार्टअटैक(Heart Attack) आया है। इसपर युवक युवती के घर की ओर जाने लगा। आरोप है कि तभी युवती के भाई ने अपनी दुकान में उसे बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया। मामले में युवती की मां भी आरोपित है।
Cruelty in Muzzafarpur: युवक के पिता ने युवती के घर वालों पर आरोप
बताया गया कि युवती के घर वालों को ये प्रेम प्रसंग खटक रहा था। घायल युवक के पिता ने सरैयागंज गोला रोड स्थित युवती की मां और भाई को आरोपित करते हुए नगर थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाने को दिया आवेदन में युवक के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटा और आरोपित की बेटी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक के साथ मारपीट भी की गई है। घटना में युवती की मां और पिता भी शामिल हैं।
रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार
ये भी पढ़ें: नीतीश को झटकाः ललन पासवान ने जेडीयू से दिया इस्तीफा