UP : व्हाट्सएप पर आए मैसेज और वीडियो ने रूकवा दी शादी, बिना दुल्हन लिए लौट गया दूल्हा

Amroha News

Amroha News

Share

Amroha News : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक दूल्‍हा बिना दुल्‍हन लिए मंडप से ही लौट गया. उसने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया. पंचायत ने भी उसे समझाया लेकिन उसने शादी के लिए हां नहीं की. 

अमरोहा आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई हुई थी, गांव में हंसी खुशी का माहौल था. शादी के दौरान जब दूल्‍हा फेरों के लिए मंडप में पहुंचा तो उसके मोबाइल पर एक के बाद एक कई फोटो और वीडियो आए. ये सब व्‍हाट्सएप के जरिए भेजे गए थे. मोबाइल फोन पर लगातार फोटो आने से दूल्‍हा परेशान हो गया और उसने सारे फोटो देखे और वीडियो भी देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद उसे फोन आया. दूल्‍हे ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने कहा कि उस लड़की से शादी मत करो, वो मेरी है और उससे मैं शादी करूंगा. इसके बाद तो दूल्‍हा मंडप से बाहर आ गया और उसने शादी से मना कर दिया.
मोबाइल फोन पर जो फोटो और वीडियो आए थे, उसमें दुल्‍हन किसी और लड़के के साथ मौजूद थी. दूल्हे के अनुसार ये सारे फोटो दोनों के बीच चल रहे प्‍यार की सारी कहानी कह रहे थे. कुछ वीडियो आपत्तिजनक थे. शादी के लिए मना करने के बाद दूल्‍हे के मंडप से बाहर आते ही हल्ला मच गया. लड़की वालों ने दूल्हे से शादी से इनकार का कारण पूछा. यही हाल लड़के के घर वालों का था. वे दूल्‍हे से पूछ रहे थे कि अभी तक तो सब ठीक था, अचानक क्‍या हुआ. इस पर दूल्‍हे ने दुल्‍हन के फोटो और वीडियो घर वालों दिखा दिए.
फोटो और वीडियो में दिखने वाला लड़का गांव का ही था. सबने उसे पहचान लिया. पंचायत को बुलाया गया. पंचायत बैठ गई और सब दूल्‍हे को समझाने लगे. लेकिन दूल्‍हा नहीं माना. उसने कहा कि ये दुल्‍हन और उस लड़के का मामला है, इसमें मेरी जिंदगी खराब होगी. जब घर-गांव और पंचायत वाले समझाकर हार गए तो फिर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दूल्हे और दुल्‍हन पक्ष को थाने पर बुलाया और सारी बातें समझीं. इसके बाद गांव में शांति और कानून व्‍यवस्‍था नहीं बिगड़नी चाहिए, कहकर उन्‍हें खुद ही फैसला लेने को कहा. इसके बाद बारात बिना दुल्‍हन के लौट गई. थानाध्यक्ष शोकेंद्र बालियान ने बताया कि फोटो व वीडियो दूल्हे को भेजने वाला आरोपी दुल्हन के गांव का रहने वाला है. इस मामले में तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट : मौ. आसिफ, संवाददाता, अमरोहा, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : Jhansi : ‘पहले दोस्ती फिर प्यार और शादी, लेखपाल बनने के बाद शादी होने की बात से भी कर रही इनकार’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप