
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ग्रेटर नोएडा में श्रीमदभगवद्गीता कथा चल रही है। बुधवार को दिव्य दरबार का आयोजन हुआ। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रशंसक बड़ी तादाद में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिसमें कि आयोजकों द्वारा की गई पूरी व्यवस्था धरी की धरी रह गई। बता दें कि दिव्य दरबार के दौरान भगदड़ का माहौल हो गया। ख़बर आ रही है कि बाउंसरो ने कई भक्तों को उठा कर फेंका। दरअसल, दिव्य दरबार में आए हुए सभी लोगों में पहले जाने की होड़ थी। इसी में कई लोग बैरिकेड तोड़कर आगे तक पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
ये है भगदड़ मचने की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक भगदड़ में कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई जिनमें से बच्चे, बुजुर्ग और ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। करंट लगने ते वजह से भगदड़ की जानकारी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि VIP पास से पीछे छोटे के जरिए प्रवेश करवाया जा रहा था, इसी दौरान बिजली के तार होने की वजह से कुछ लोगों को करंट लग गया। मौके पर भगदड़ मचने की वजह से लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। भगदड़ के कारण कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े:आसमान छूते फल और सब्जी के दाम, व्यापारियों ने दुकानों पर लगाए ताले









