Advertisement

हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, बाबर और रिजवान को कहा…’डरपोक’

Share
Advertisement

हार्दिक पांड्या ने कहा है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान डरपोक बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए उनकी साझेदारी के बावजूद भारत हमेशा गेम में था। हार्दिक ने 117 गेंद बाकी रहते पाकिस्तान को 7 विकेट से पीटने के बाद कहा कि बाबर और रिजवान भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ चांस नहीं ले रहे थे।

Advertisement

पाकिस्तान का रन-रेट काफी

इसलिए पाकिस्तान का रन-रेट काफी धीमा था। उन्होंने हम पर अटैक नहीं किया और हम लगातार दबाव बनाते चले गए। दरअसल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 103 गेंद पर सिर्फ 82 रन जोड़े। दोनों ने 12वें ओवर से लेकर 30वें ओवर तक साथ में बल्लेबाजी की।

मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए तब उतरे थे, जब हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को पवेलियन भेजा था। हार्दिक पांड्या पाकिस्तानी पारी का 13वां ओवर लेकर सामने थे। रोहित शर्मा ने स्वीपर कवर को थोड़ी दूर हटा दिया। दरअसल ऐसा करके उन्होंने बल्लेबाज इमाम उल हक को ड्राइव करने के लिए इनवाइट किया। हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर डाली। बैकफुट ड्राइव करने के चक्कर में इमाम गेंद तक पहुंच तो गए, लेकिन बल्ले का मोटा किनारा विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चला गया। इमाम ने 38 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। पाकिस्तान को 73 पर दूसरा झटका लगा।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने कॉन्फिडेंस के साथ बैटिंग नहीं की

हार्दिक पांड्या का कहना है कि इस विकेट के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने कॉन्फिडेंस के साथ बैटिंग नहीं की। हमने देखा कि 20 से 30 ओवर के बीच में रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा से गेंदबाजी कार्रवाई, जिन्होंने तेजी से ओवर खत्म किए। हार्दिक पांड्या ने 40वें ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद नवाज को भी चलता कर दिया। हार्दिक की लेंथ बॉल को मिड ऑन के ऊपर से खेलने के चक्कर में शादाब मिड ऑन पर खड़े जसप्रीत बुमराह को आसान कैच दे बैठे। शादाब ने 14 गेंद पर बनाए 4 और स्कोर 187 पर 8 आउट। अंत में 43 गेंद बाकी रहते पाकिस्तान की पूरी टीम 191 पर सिमट गई। भारत के लिए 5 गेंदबाजों ने आपस में 2-2 विकेट बांटे। सिर्फ शार्दुल ठाकुर विकेटलेस रहे।

भारतीय गेंदबाज हमेशा से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हावी

हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए पांचवें गेंदबाज साबित हो रहे हैं। इसका सबूत यह है कि हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 ओवर में 34 रन देकर 2 सफलता हासिल की, जबकि शार्दुल ठाकुर से सिर्फ 2 ही ओवर गेंदबाजी करवाई गई। हार्दिक पांड्या बतौर बल्लेबाज और बतौर गेंदबाज बेहतरीन लय में हैं। यह उनके प्रदर्शन और बॉडी लैंग्वेज में भी झलक रहा है।  हार्दिक ने पाकिस्तान को हराने के बाद कहा कि अगर पाकिस्तानी बल्लेबाज हमारे खिलाफ चांसेज लेते, तो मैच रोचक हो सकता था। भारतीय गेंदबाज हमेशा से पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हावी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *