CSK vs KKR: चेन्नई और कोलकाता की ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

Share

आईपीएल में रविवार (14 मई) को दिन की दूसरा मुकाबला येलो आर्मी यानी चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

अगर बात की जाए आईपीएल के सीजन 16 में चेन्नई और कोलकाता के प्रदर्शन की तो इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक अपने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से 7 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हार मिली है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। बता दें कि टीम ने अब तक अपने 12 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से केवल 5 मैचों जीत मिली है और 7 मैचों में करारी शिक्सत मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11 – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे/मशीथा पथिराना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11 – रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें: RR vs RCB: राजस्थान और बैंगलोर की भिड़ंत, जानिए हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी