गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 104 अंक पर आया तो निफ्टी 23,293 पर…

Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ शुरू हुआ। ग्लोबल मार्केट और एशियाई बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है। BSE Sensex और nifty की बात करें तो दोनों इंडेक्स प्री-ओपनिंग में थोड़ी तेजी दिखाने के बाद शुरुआती कारोबार में गिर गया।
जानकारी के लिए बता दें कि आज प्री ओपनिंग सेशन की बात करें तो सेंसेक्स 261.89 अंक यानी 0.34% बढ़कर 76,996.78 पर था। इसके साथ ही निफ्टी की बात करें तो 50 भी 15.55 अंक यानी 0.067% बढ़कर 23,344.10 पर था।
आपको बता दें कि शुरुआती कारोबार पर आएं, इंडेक्स में गिरावट आई। सुबह 9:15 बजे की बात करें तो सेंसेक्स 127.56 अंक पर था। यानी 0.17% गिरकर 76,607.33 पर आ गया। निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.16% गिर गया। 23,291.80 अंक पर आ गया।

दरअसल, बीती रात अमेरिका के वॉल स्ट्रीट की बात करें तो गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं, आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई। चीन और हांगकांग के बाजारों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जापान का निक्केई इंडेक्स भी गिर गया। इसकी वजह अमेरिका की तरफ से नई पाबंदी लगाई गई है। बता दें कि Nvidia की ओर से चीन को एक अहम चिप के निर्यात पर पाबंदी लगाई गई है।
ऑटो और मेटल सेक्टर की बात करें तो लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई। इसके साथ ही प्राइवेट बैंक, मीडिया और Realty सेक्टर टॉप में अच्छा कर रहे हैं। लगभग 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा पीएसयू बैंक पर आते हैं, लगभग 1 फीसदी ज्यादा की बढ़त है।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा पर 50 हजार का इनाम घोषित, गाजीपुर पुलिस ने जारी की वांछित अपराधियों की लिस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप