मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा पर 50 हजार का इनाम घोषित, गाजीपुर पुलिस ने जारी की वांछित अपराधियों की लिस्ट

UP News
UP News : माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी पर गाजीपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने फरार अफशा पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। गाजीपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए जिले के 29 वांछित अपराधियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का नाम टॉप पर है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर पुलिस ने 15 दिन का विशेष अभियान शुरू कर किया है।
कई सालों से फरार है अफशा
बता दें माफिया मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी बीते कई सालों से फरार है। गाजीपुर और मऊ पुलिस ने अफशा को भगोड़ा घोषित कर रखा है। दोनों जिलों की पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।
गाजीपुर पुलिस की सूची में सबसे बड़ा इनाम माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी पर है। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र की आफसा पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। इसी तरह नंदगंज थाना क्षेत्र के अंकित राय उर्फ प्रदीप पर भी 50 हजार का इनाम है।
सैदपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद गोंड और करमेश गोंड पर भी 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। बाकी अपराधियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। इनमें गहमर के सोनू मुसहर, कोतवाली के बबलू पटवा, करंडा के छोटे लाल और रामपुर मांझा के विभाष पांडेय शामिल हैं।
पुलिस ने हर वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। साथ ही प्रत्येक अपराधी की जन्म कुंडली भी तैयार की जा रही है। वांछित अपराधियों में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के कटिहार, भभुआ-कैमूर, सारण, भोजपुर और पटना के अपराधी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: राहुल और सोनिया गांधी की बढ़ सकती मुश्किलें, नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप