Shahrukh khan : पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर शाहरुख़ ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी

Shahrukh khan : पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर शाहरुख़ ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी

Shahrukh khan : पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर शाहरुख़ ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी

Share

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही हैं। देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का डंका बज रहा है। इस बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने शनिवार को ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन किया है। इस दौरान उन्होंने ‘पठान’ के ताबड़तोड़ कलेक्शन पर पहली बार अपना रिएक्शन दिया है।

Shahrukh khan : पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर शाहरुख़ ने ट्वीट कर जताई ख़ुशी

स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है ‘पठान’

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया है। जबकि, शाहरुख़ खान ने पठान नाम के एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। वहीं, जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन बने हैं दिलचस्प बात है कि शाहरुख की पठान में सलमान खान ने कैमियो किया है। फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि यह YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है।

यह भी देखें: घर में घुसकर दबंगो ने फेंका एसिड , मां-बेटे बुरी तरह झुलसे

‘ पठान ‘ का कलेक्शन देखकर कैसा लगा?

आस्क एसआरके सेशन के दौरान शाहरुख खान से एक यूजर ने पूछा कि,’पठान का ये रिकॉर्ड देखने के बाद कैसा लगा रहा है आपको?’ शाहरुख खान ने सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि , ‘हा हा लगता है कि अब गांव वापस चला जाऊं। ‘

इसके अलावा दूसरे यूजर ने पूछा, ‘सर पठान मूवी का कलेक्शन देखकर कैसा महसूस हो रहा है आपको? इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, ‘भाई नंबर्स फोन के होते हैं, हम तो खुशी गिनते हैं।’

‘पठान की सफलता भारत की सफलता है’

आस्क एसआरके सेशन के दौरान शाहरुख खान से एक यूजर ने कहा कि पठान ने साबित कर दिया कि प्यार, हर भाषा, धर्म, जाति और क्षेत्र से ऊपर है, पठान की सफलता भारत की सफलता है। इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, ‘हमारे सामने एक ही सच्चाई है और वो है कि हम सब एक ही मां और पिता की संतान हैं. भारत के…हिंदुस्तान के… इंडिया के. जय हिंद’

यहाँ देखे ट्वीट :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें