Sawan 2024: सावन में इस दिन बाबा विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, सिर्फ होंगे झांकी दर्शन

Sawan 2024: सावन में इस दिन बाबा विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, सिर्फ होंगे झांकी दर्शन

Share

Sawan 2024: इस साल सावन महीने की शुरूआत 22 जुलाई से हो रही है. जिसको लेकर वाराणसी में तैयारियां तेज हो गई हैं. सावन महीने में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन इस वर्ष व्यवस्थाओं में कई बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. इस बार काशी विश्वनाथ धाम में ऑनलाइन दर्शन-पूजन और रुद्राभिषेक के साथ ही पूरे सावनभर झांकी दर्शन के इंतजाम रहेंगे. वहीं मंदिर परिसर में भारी भीड़ को देखते हुए प्रमुख तिथियों पर स्पर्श दर्शन पर भी रोक रहेगी.

इस दिन नहीं होंगे बाबा के स्पर्श दर्शन

वहीं सावन महीने में मंदिर परिसर में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुछ विशेष दिनों में बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया है. बता दें कि प्रशासन ने सावन के सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि के दिन भारी के कारण बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया है. वहीं मंदिर परिसर की ओर से सावन के पहले सोमवार को 18 प्रदेशों से आ रहे 50 हजार यादव बंधुओं के जलाभिषेक के लिए भी अलग से कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा सावन

इस साल सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है और यह 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा. इस दौरान सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई, दूसरा सोमवार व्रत 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त, चौथा 12 अगस्त और पांचवां सोमवार व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Parliament Session: लोकसभा में अखि‍लेश यादव का भाजपा पर तंज, जो करते थे क‍िसी को लाने का दावा, वो खुद हैं लाचार’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप