Save Jageshwar : भगवान शिव स्वरूप पेड़ों को काटने से भड़की जागेश्वर धाम की जनता ।  

#savejageshwar

#savejageshwar

Share

Save Jageshwar : जागेश्वर धाम में सड़क के चौड़ीकरण के लिए एक हजार पेड़ काटे जाने की तैयारी का CM धामी ने संज्ञान लिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जागेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण के लिए आरतोला से जागेश्वर धाम तक सड़क का चौड़ीकरण करना है । स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमी इसका विरोध कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दोबारा सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं।

Save Jageshwar : पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ।

इन पेड़ों को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर #savejageshwar नाम की मुहिम भी चल रही है। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जागेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण को लेकर आरतोला से जागेश्वर धाम तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। जिसके लिए एक हजार देवदार के पेड़ों का काटा जा रहा है। जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि,इस मामले का सीएम धामी ने खुद संज्ञान लिया है और अधिकारियों को दोबारा सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

Save Jageshwar : काटे जाएंगे 1000 देवदार के पेड़ ।

सीएम धामी ने जागेश्वर में मास्टर प्लान के तहत सड़क चौड़ीकरण कार्य में पेड़ों के संभावित कटान के मामले में दोबारा सर्वे कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बता दें कि,जागेश्वर धाम में सड़क चौड़ीकरण को देवदार के 1000 पेड काटे जाने प्रस्तावित हैं। जिसके लिए पेड़ों पर निशान लगाने की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया था। ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे थे। सीएम के निर्देश के बाद से लोगों के बीच इसे लेकर उम्मीद जगी है।

Save Jageshwar : वन विभाग ने किया था पेड़ों को चिह्नित।

आपको बता दें ! जागेश्वर में पेड़ काटे जाने का मामला बहुत पहले से हीं गरमाया हुआ है। जिसके तहत सोशल मीडिया पर सेव जागेश्वर की मुहिम चल रही है। ये मुद्दा तब और गरमाया जब वन विभाग ने सर्वे पूरा कर एक हजार पेड़ों को काटने की प्रक्रिया के तहत एक हजार पेड़ों को चिह्नित कर उन पर नंबर डाल दिया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।

Save Jageshwar : पेड़ों का है भगवान शिव से संबंध ।

लोगों का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर इन पेड़ों को नहीं कटने देंगे क्योंकि इनके साथ उनकी आस्था जुड़ी हुई है। यहाँ के स्थानीय हिंदू मान्यताओं के अनुसार,देवदार को देवदारु भी कहा जाता है। इसका मतलब होता है भगवान की लकड़ी। मान्यता है की देवदार के पेड़ों में भगवान शिव का निवास स्थान होता है। इसके अलावा इन देवदार के पेड़ों की तुलना शिव की जटाओं से भी की जाती है। लोगों की इनके प्रति गहरी आस्था है। इस मामले में जागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट ने कहा कि,पेड़ों को किसी भी कीमत पर नहीं कटने देंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोगों का भी कहना है कि,वो इन पेड़ों को किसी भी कीमत पर नहीं कटने देंगे।

ये भी पढ़े:        http://Uttarakhand News : अब पहाड़ी बिच्छुओं से होगा कैंसर का इलाज !

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए